News akhbari

साजिश कर Sabarmati Express को पटरी से उतारा गया, साजिश के साक्ष्य सुरक्षित रखे गए है। 20 डिब्बे ट्रैक से उतरे। NO DEATHS

साजिश कर Sabarmati Express को पटरी से उतारा गया –

Sabarmati Express :- आप भी सोच रहे होंगे की इन कुछ दिनों में इतने ट्रेन हादसे कैसे हो रहे है। और सरकार इन मामलो पर कोई एक्शन क्यों नहीं लेती है। क्या सरकार इतनी ख़राब है? क्या सरकार को लोगो की जान की कोई परवाह नहीं? जी नहीं हम ऐसा ही सोचते है लेकिन कहानी कुछ और ही है। असलियत में देखे तो ये ट्रेन हादसे साजिश के अनुसार करवाए जा रहे है। वाराणसी से गुजरात जा रही sabarmati express accident का पटरी से उतरना महज़ संयोग नहीं है, एक साजिश करके ट्रेन को पटरी से नीचे उतारा गया है, ट्रेन के रास्ते में एक बड़ी लोहे ली वस्तु टकराने से ट्रेन पटरी से नीचे उतर गयी। इंजन के कैटल कैचर व टूटे फूटे हिस्से एक गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं!

 Sabarmati Express train accident
Breaking News

क्या है साजिश का कारण –

कोई जानबूझकर ऐसा क्यों करेगा? केवल भारत सरकार को बदनाम करने और हमारे भारत को शर्मसार करने के लिए। इंजन से टकराने वाली मेटल रॉड से साबरमती एक्सप्रेस के करीब 20 डिब्बे ट्रैक से उतर गए। क्या सैंकड़ो लोगो की जान खतरे में दाल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश ठीक है?

ADVERTISMENT

साजिश के साक्ष्य सुरक्षित रखे गए है –

कानपुर, उत्तर प्रदेश: Sabarmati Express (वाराणसी से अहमदाबाद) आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले थे। शुरुआती जांच के मुताबिक रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है।

आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए यात्रियों के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।

Exit mobile version