Utkarsh classes gas leak incident –
utkarsh coaching classes gas leak incident – jaipur गोपालपुरा स्थित utkarsh classes में जेहरीली गैस लीक होने के कारण 24 छात्र छात्राएं बेहोश हो गए। अभी किसी भी प्रकार का ऑफिसियल बयान नहीं आया है पर इस घटना में बताया जा रहा है की पास ही कोई पीजी हॉस्टल की बिल्डिंग की सीवर लाइन लीक होने से जहरीली गैस फ़ैल गयी और अचानक बच्चे बेहोश होने लगे।
छात्रो को बेहोशी की अवस्था में गोपालपुरा के ही सबसे पास स्थित अस्पताल सोमानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 2 छात्रो की हालत गंभीर है उन्हें वहां से अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 2 छात्र icu में है। डॉक्टर ने unknown poisoning कारण बताया है जिसके कारण बच्चो को लगातार खासी हुई। और वे बेहोश हो गए। जो छात्र icu में है उनके लिए डॉक्टर ने neurological distress कारण बताया है।
अस्पताल के बाहर छात्रो ने लगाये, utkarsh classes मुर्दाबाद के नारे।
निर्मल चौधरी पहुंचे मौके पर – Utkarsh classes gas leak incident
nirmal chaudhary ने कहा की ये राजस्थान सरकार है से यही उम्मीद की जा सकती है। जो बच्चे अपने परिवार से दूर आकर यहाँ देर रात तक कोचिंगो में महनत करते है उन्हें मौत से लड़ना पद रहा है। उन्होंने कहा देश का भविष्य किस और जा रहा है। utkarsh classes की hindaun heights बिल्डिंग की है घटना।
जयपुर शहर सांसद पहुंची अस्पताल –
Utkarsh classes gas leak incident – जब jaipur शहर सांसद मंजू शर्मा से हमारे मीडिया पर्सन ने जहरीली गैस लीक होने का कारण पुछा तो उन्होंने कहा की इसकी जल्द ही जांच शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया की बच्चो से उन्होंने मुलाक़ात की बच्चे होश में है। बच्चो ने बातचीत के दौरान बताया की वे ठीक है और अब अच्छे प्रकार से होश में है। 8 छात्रो को हॉस्पिटल में भारती करवाया गया है। मंजू शर्मा ने बताया की अस्पताल की सुविधाए भी अच्छे प्रकार से चल रही है। मीडिया पर्सन ने सवाल किया की इस से पहले भी jaipur coaching center में ऐसी घटनाएं होती रही है, हमेशा घटना होने के बाद ही प्रशासन की आँखे क्यों खुलती है तो इस पर मंजू शर्मा ने कहा की इस विषय में सरकार से गहराई से बात की जायेगी और ऐसे इंतज़ाम किये जायंगे जिस से की आगे कोई ऐसी घटना न हो।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.