News akhbari

जयपुर ; नहारगढ़ पहाड़ी से अपहरण हुए अनुज को पुलिस ने हिमाचल में कुछ इस प्रकार खोज निकाला video viral

18 अगस्त को जयपुर राजस्थान से अनुज का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया था और हाथ-पैर बांध दिए थे और परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अपहरण का मास्टरमाइंड एक सॉफ्टवेर इंजिनियर था। मामले में एक महिला भी थी शामिल।

पूर्ण घटना –

18 अगस्त को अनुज अपने साथी के साथ नाहरगढ़ पहाड़ी पर घूमने गया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने अनुज और उसके साथी को देखा। युवकों ने अनुज को अच्छे कपड़े पहने देखकर संपन्न परिवार से समझा और उसके मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पांव बांधकर अपने साथ गाड़ी में ले गए। नाहरगढ़ किले से किडनैप हुए युवक को हिमाचल में पुलिस ने ढूंढा और पुलिस टीम ने छात्र को सकुशल बचाने के साथ साथ अपराधियों को भी पकड़ा।

जयपुर पुलिस का एक्शन –

पुलिस ने पहले संदिग्धों को पकड़ा और फिर अनुज को बरामद करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक होटल में गई। अपहरण मामले में गिरफ्तार लोगों की पहचान वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र भंडारी, जमुना सरकार के रूप में की गई है। अपहरण का मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन चेकमेट के तहत ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाहरगढ़ की पहाड़ी से युवक के अपहरण की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। अपहृत युवक अनुज को सुरक्षित मुक्त करवाया। इस मामले में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। एक आरोपी की तलाश जारी है और घटना में प्रयुक्त मुख्य आर्टिकल भी जप्त कर लिए गए हैं। पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ जी ने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने के लिए विभिन्न विभागों की मेहनती और पेशेवर टीम का नेतृत्व किया गया।

ADVERTISEMENT

नाहरगढ़ जैसे शांत इलाके में रहे सतर्क –

राजस्थान की राजधानी जयपुर भारत का एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है जहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में पर्यटक आते जाते है। जयपुर में नहारगढ़ की पहाड़ी सबसे अधिक प्रचलित है तथा पर्यटन की दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है, इस कारण यहाँ पर शहरी लोग, छात्र, पर्यटक आदि घुमने जाते है, आपको बता दें की यह एक अत्यंत शांत इलाका है साथ ही बहुत खुबसूरत भी है, किन्तु ऐसे शांत इलाको में आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है,

अतः ऐसे स्थान पर अधिक रात्री में ना जाए, तथा सावधानी बरतें।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version