jaipur हुआ जलमग्न – इन 5 स्थानों पर भरा पानी, आमजन परेशान
5 july शुक्रवार और 3 july को Jaipur के अलग अलग स्थानों पर बारिश हुई। जिस कारण शहर में पानी भर जाने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। jaipur के अलग अलग स्थानों पर सिर्फ़ कुछ ही समय की बारिश से पानी भर गया है। लोगो को दैनिक जीवन में इस कारण बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह जयपुर के हर साल का हाल है। लंबे समय से कोई भी सरकार इस मामले को नहीं निपटा सकी है। Jaipur rain के बाद शहर के अलग अलग हिस्सा में पानी निकास व्यवस्था ठप देखने को मिली है।
Rain in Jaipur :-
Jaipur में, मानसून का मौसम जून से सितंबर तक बना रहता है, जिससे राजस्थान की इस भीषण गर्मी से लोगो को काफी राहत मिलती है। इस समय के दौरान तूफान, आँधी वर्षा का प्रमुख रूप है। Jaipur शहर में लगभग 625 mm औसत वर्षा प्रति वर्ष होती है।
jaipur के विभिन्न हिस्सो में बारिश से भरा पानी –
- आपको बता दें कि jaipur में कुछ ही समय की बारिश में कई स्थानों पर लबालब पानी भर जाता है जिस से राहगीरों और आस पास के लोगो को असुविधा और गंदगी का सामना करना पड़ता है। Jaipur rain season में यह अब सामान्य हो चुका है। जयपुर के अलग अलग हिस्सा जैसे sikar road, Mi road, sindhi camp, tonk road जैसे मुख्य स्थानों पर पानी भरने से लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ा। check these scenes.
- Sikar road – sikar road, jaipur का ऐसा हाल आपने पहले भी देखा होगा यहाँ पर ये दृश्य अब सामान्य हो चुके है। तथा यहाँ आप images में देख सकते है कि गाड़ियाँ लगभग आधे से ज़्यादा पानी में डूब चुकी है। लोगो को वहनों से बाहर आना पड़ा, स्थानीय लोगो ने की मदद। ऑटो व रिक्शा चालकों का भी धंधा मंदा होने के साथ एसे इलाको में फस जाने का डर रहता है।
- Tonk phatak – यहाँ भी सड़को पर गड्ढे होने के साथ साथ पानी की निकासी नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। बाइक मोटरसाइकिल व साइकिल पानी में बहती हुई नज़र आयी। इसी बीच कुछ लोग jaipur rain का आनंद लेते हुए भी देखे गये कई युवा बारिश का आनंद लेने के लिए अपने अपने वहनों से घूमते दिखे तो कुछ पैदल सड़को पे।
- sindhi camp – यहाँ पानी अधिक नहीं भरा केवल पानी भरने पर गड्ढे आदि नज़र नहीं आते उसका वाहन चालकों को डर लगा रहता है। यहाँ पर लोग बारिश का आनंद लेते हुए पाए गए।
– Mi road – mi road, jaipur यहाँ अधिक मात्रा में पानी भर जाने की वजह से लोगो को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ा jaipur rain season में jaipur का यह हाल होना अब सामान्य हो गया है प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। यहाँ पर दृश्यों में साइकिल मोटरसाइकिल गाड़ी आदि वाहन फँसे देखे गये।
Pre weather report – (पूर्वानुमान)
पूर्वी राजस्थान के लिए मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। जयपुर weather science centre के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में Jaipur, Bharatpur, kota और udaipur संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान jaipur, bharatpur और kota संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिमी Rajasthan के लिए मौसम ki pre weather report अगले 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के Bikaner संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।
stay tuned with NEWS AKHBARI for non stop imprtant news updates about jaipur, rajasthan and around the world. Author :- RAHUL GAUTAM
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.