RAJASTHAN

Jaipur से बड़ी खबर ; सरस, महान और कृष्णा कंपनी का नकली घी बनाया जा रहा, घर में ही कारखाना।

जयपुर में 1000 किलो नकली घी किया जब्त, घर में ही चला रखा था कारखाना। SDM सुरेश कुमार मारवाड़ मौके पर पहुचे और उन्होंने बताया की घर में ही हजारो किलो नकली घी बेचा जा रहा है, SDM ने बाते की पिछले दिनों उन्होंने D मार्ट में भी नकली पकड़ा था। सरस के प्रतिनिधि भी मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे।

नकली घी कैसे बनाया जाता है –

SDM ने बताया की वनस्पति तेल में एसेंस मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा है, कारखाने में बड़ी संख्या में वनस्पति तेल की टिन/ डब्बे बरामद किये गए। वनस्पति तेल को पहले गर्म किया जाता था अधिक ताप देने से वह गाढ़ा रूप ले लेता है तथा उसके बाद घी की खुशबू के लिए उसमे एसेंस मिलाया जाता है, जिस से की घी जैसी सुघंद आ सके।

JAIPUR NEWS

महान, कृष्णा, और सरस के डिब्बो में करते है पैकिंग –

सुरेश कुमार SDM ने बताया की नकली घी को महान, कृष्णा, और सरस जैसे विश्वसनीय ब्रांड के पैकेट्स में पैक किया जा रहा है। पैकेट्स बिलकुल असली है कोई भी पैकेट्स में अन्तेर नहीं बता सकता है, यहाँ तक की सरस के पैकेट्स में तो QR कोड भी दिया गया है। कारखाने पर हजारो की संख्या में खाली पैकेट्स पड़े हुए थे।

ADVERTISEMENT

टिन, छोटे बड़े पैकेट्स सभी होते है पैक –

आपको बता दें की सिर्फ पैकेट्स ही नहीं यहाँ पर टिन के बड़े डिब्बे जो की 15 लीटर के होते है, उन्हें भी नकली घी के रूप में बनाया जा रहा था। इनके पास पैकिंग से सम्बंधित अलग अलग प्रकार की मशीन भी उपलब्ध है।

आरोपी ने बताया की –

sdm द्वारा पूछने पर आरोपी ने बताया की वह स्वयं यह सारी पैकिंग करता है, उसने बताया की पैकिंग मटेरियल दिल्ली से गाडी में आता है, उसको केवल एक कॉल करना होता है और सारा मटेरियल उसे उपलब्ध करवा दिया जाता है। दिल्ली में जगह का पता पूछने पर युवक ने कहा मालुम नहीं।

ADVERTISEMENT

SDM द्वारा बाते गया है की इस काम में पूरी गैंग शामिल है यह किसी अकेले व्यक्ति का काम नहीं है, तथा यह काम देश भर में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

APPLY FO JOB – CLICK HERE


Discover more from News akhbari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rahul Gautam

NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from News akhbari

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading