मुख्यमंत्री भजन लाल ने मुख्यमंत्री ने karauli – hindaun के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो पर हवाई सर्वेक्षण किया। मंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर जिले के बयाना के श्रीनगर गांव में बाणगंगा नदी में डूबने से 7 युवकों की असमय मृत्यु के उपरान्त शोक संतप्त परिजनों के घर जाकर ढाढ़स बंधाया व श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश से जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जयपुर शहर का दौरा करें तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी प्रगति रिपोर्ट भिजवाएं।
मुख्यमंत्री ने karauli – hindaun के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो पर हवाई सर्वेक्षण किया –
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन एवं मूल्यांकन किया। karauli व hindaun के प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लिया गया तथा मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस घडी में सभी को घरो में सुरक्षित रहने को कहा है। karauli में अभी भी कई इलाको में जल भरा हुआ है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया द्वारा सन्देश दिया की आस पास के लोगो की मदद करें व जलाशयों से दूरी बनाये रखे ।
जयपुर का भी बुरा हाल –
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गत कुछ दिनों में जयपुर में हुई भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर उच्चाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश से जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जयपुर शहर का दौरा करें तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी प्रगति रिपोर्ट भिजवाएं।
मुख्यमंत्री में भरतपुर में 7 युवाओ की मौत पर श्रधांजलि दी –
मंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर जिले के बयाना के श्रीनगर गांव में बाणगंगा नदी में डूबने से 7 युवकों की असमय मृत्यु के उपरान्त शोक संतप्त परिजनों के घर जाकर ढाढ़स बंधाया व श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में भरतपुर के कुल 8 युवा जिनमे से कुछ तो किशोए ही थे, बानगंगा नदी में नहाने पहुंचे थे लापरवाही के कारन उनमे से 7 युवा नदी की चपेट में आने से बह गए। केवल 1 व्यक्ति की जान बच सकी। 1 घंटे की मशक्कत के बाद उनके शरीरो को एकत्रित किया गया जिससे पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है ऐसी विकत परिस्तिथि में मुख्यमंत्री भजनलाल श्रधांजलि देने पहुंचे।
AUTHOR – RAHUL GAUTAM
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.