News akhbari

bangladeshi hindu पर हो रहे अत्याचार, विपक्ष के एक भी नेता का बयान नहीं। watch 3 terrible videos.

bangladeshi hindus

बांग्लादेश से झकझोर देने वाली खबर, हिंदुओं को कत्ल ए आम किया जा रहा है Bangladeshi hindu की खुले में हत्या, घरों ने लूटपाट, महिलाओं के साथ बलात्कार, महिलाओं से उनका नाम पूछकर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और हर विपक्ष पार्टी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। किसी एक भी नेता ने इस विषय पर न कोई बयान दिया न मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब किया यहां तक कि सारा दिन ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले इन नेताओं ने एक ट्वीट तक नहीं किया। जो बोलते है इस विषय के ऊपर इन लोगो को ये सारी घटनाएं झूठी लगती है जबकि बांग्लादेश के लोग यह खुद स्वीकार कर चुके है कि Bangladeshi Hindu के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। पर हमारे ही देश के लोग यह मानने को तैयार नहीं है। हिंदुओं में डर का माहौल है कि कब कहां से हमला हो जाए बांग्लादेशी हिंदू वहां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। विपक्ष के नेताओं ने साधी चुप्पी। Bangladeshi Hindu घरों में बंद है उसके बाद भी सुरक्षित नहीं है।

Bangladeshi Hindu पर क्या क्या अत्याचार हो रहे –


Bangladeshi Hindu परिवार वहां पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं को कत्ल ए आम किया जा रहा है उनके घर में घुस कर लूट पात की जा रही है पथराव किया जा रहा है हिंदुओं में डर का माहौल है कि कब कहां से हमला हो जाए बांग्लादेशी हिंदू वहां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। और इसके ऊपर विपक्ष ने चुप्पी साधी हुई है, कुछ इस प्रकार हो रहे अत्याचार –

hindu women getting harassed

विपक्ष के इन नेताओं ने साधी चुप्पी –

बांग्लादेशी हिन्दुओ की हत्या पर नेताओं ने साधी चुप्पी :

TMC – 0 ट्वीट
DMK – 0 ट्वीट
AAP – 0 ट्वीट
BSP – 0 ट्वीट
RJD – 0 ट्वीट
MIM – 0 ट्वीट
CPI – 0 ट्वीट
कांग्रेस पार्टी – 0 ट्वीट
NCP -शरद – 0 ट्वीट
शिवसेना (उद्धव) – 0 ट्वीट
समाजवादी पार्टी – 0 ट्वीट

राहुल गांधी – 0 ट्वीट
असद ओवैसी – 0 ट्वीट
प्रियंका गांधी – 0 ट्वीट
संजय सिंह – 0 ट्वीट
उद्धव ठाकरे – 0 ट्वीट
संजय राउत – 0 ट्वीट
तेजस्वी यादव – 0 ट्वीट
ममता बनर्जी – 0 ट्वीट
अखिलेश यादव – 0 ट्वीट
मल्लिकार्जुन खड़गे – 0 ट्वीट

बांग्लादेशी हिन्दुओ के समर्थन में उतरा इजरायल –

बांग्लादेशी हिन्दुओ के समर्थन में उतरा इजरायल। बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हमले बर्दास्त से बाहर है। हिन्दुओ पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है। हिन्दुओ की संपत्ति, दुकानों को जलाया जा रहा है। हिन्दू लड़कियों के साथ रेप किया जा रहा है।

: नाओर गिलोन, भारत में इजरायल के राजदूत

बांग्लादेश के प्रसिद्ध हिन्दू गायक राहुल आनंद के घर में लगाई आग –

बांग्लादेश से झकझोर देने वाली खबर ! बांग्लादेश के प्रसिद्ध हिन्दू गायक राहुल आनंद के घर में लगाई आग। घर में घुसकर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने लूट लिया सारा सामान। जान बचाकर पत्नी और बच्चे के साथ भागे गायक राहुल आनंद। 3000 से ज्यादा वाद्य यंत्र जलकर हुआ राख, सालों की मेहनत हुई बर्बाद। 140 साल पुराना था गायक राहुल का घर, पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी किया था दौरा।

Exit mobile version