बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !
बांग्लादेश में अब सेना का राज। बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद हुआ तख्तापलट। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा। आर्मी चीफ ने शेख हसीना को दिया था इस्तीफे का अल्टीमेटम। बहन के साथ देश छोड़कर भागीं प्रधानमंत्री शेख हसीना। ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी।
प्रदर्शनकारी Sheikh hasina के घर पर कर रहे है राज –
sheikh hasina के देश छोड़ने का क्या है कारण –
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के घर को छात्रों ने कब्ज़ा कर लिया। जिहादी उनके लिए सरदर्द बन गये थे..मजबूरन वो इस्तीफा देकर Dhaka से पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़ी। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश आर्मी चीफ ने 45 मिनट के अंदर शेख़ हसीना को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था। इसीलिए शेख़ हसीन इस्तीफा देकर देश छोड़ का भाग निकली।
Sheikh Hasina पर गंभीर आरोप क्या थे ?
- विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला
- Extra judicial हत्याएं करवाईं
- चुनावों में धांधली करवाई
- मीडिया की आज़ादी छीन ली
- मानवाधिकारों का हनन किया
- Activists को बाक़ायदा “ग़ायब” करवा दिया
- लोकतंत्र का चोला पहनकर तानाशाही की
क्या है बांग्लादेश के वर्तमान हालात –
बांगलादेश में भारी हिंसा, सड़क पर उतरे 5 लाख लोग, 300 से ज्यादा लोगों की मौत। महीने भर से चल रही इस्लामिक हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी। बांग्लादेश में अब सेना का राज।
bangladesh की भी हुई श्री लंका जैसी हालत –
बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उससे दुनिया आश्चर्यचकित है।
- मुजीब उर रहमान को पसंद नहीं किया जा रहा।
- युवा कार्यभार संभाल रहे हैं।
- हसीना को हार माननी पड़ी
- सर्वत्र विद्यार्थी।
- भारत हैरान है
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.