News akhbari

देश छोड़ कर भागी शेख हसीना, बांग्लादेश में अब सेना का राज : 300 died, Big News from bangladesh 

बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !

बांग्लादेश में अब सेना का राज। बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद हुआ तख्तापलट। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा। आर्मी चीफ ने शेख हसीना को दिया था इस्तीफे का अल्टीमेटम। बहन के साथ देश छोड़कर भागीं प्रधानमंत्री शेख हसीना। ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी।

प्रदर्शनकारी Sheikh hasina के घर पर कर रहे है राज –

sheikh hasina के देश छोड़ने का क्या है कारण –

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के घर को छात्रों ने कब्ज़ा कर लिया। जिहादी उनके लिए सरदर्द बन गये थे..मजबूरन वो इस्तीफा देकर Dhaka से पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़ी। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश आर्मी चीफ ने 45 मिनट के अंदर शेख़ हसीना को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था। इसीलिए शेख़ हसीन इस्तीफा देकर देश छोड़ का भाग निकली।


Sheikh Hasina पर गंभीर आरोप क्या थे ? 

क्या है बांग्लादेश के वर्तमान हालात –

बांगलादेश में भारी हिंसा, सड़क पर उतरे 5 लाख लोग, 300 से ज्यादा लोगों की मौत। महीने भर से चल रही इस्लामिक हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी। बांग्लादेश में अब सेना का राज।

bangladesh की भी हुई श्री लंका जैसी हालत –

बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उससे दुनिया आश्चर्यचकित है।

Exit mobile version