प्रदेश सरकार नवाचारों तथा नई नीतियों के माध्यम से राजस्थान को निवेशकों की पसंदीदा जगह बनाने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश में नई औद्योगिक नीति-2024 –
प्रदेश में नई औद्योगिक नीति-2024, एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति, राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पॉलिसी, राजस्थान वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी जैसी विभिन्न नई नीतियों से निर्यात एवं लॉजिस्टिक इको सिस्टम बेहतर होगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 9 -11 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले “राइजिंग राजस्थान” इन्वेस्टमेंट समिट के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली व समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
राजस्थान में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल का बयान – CM का कहना है की जयपुर में शुरू हो रहे उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा यह राज्य की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा।
जयपुर में शुरू हो रहे उत्तर भारत के पहले विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा यह राज्य की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा। राजस्थान में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो चेयरमैन श्री अजीम प्रेमजी की मौजूदगी में हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन किया और समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निवेश के लिहाज से राजस्थान अब कम्पनियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
APPLY FOR JOB – click here
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.