News akhbari

Karauli ; भैंस ने बिलकुल सफ़ेद बच्चे को दिया जन्म, दूर दूर से देखने आ रहे लोग। buffalo gave birth to a white baby

राजस्थान के karauli में हुआ कुछ असामान्य –

घटना यह karauli जिले के मचानी गांव की है। और यहाँ एक कोतुहल का विषय बना हुआ है करौली जिले की अगर हम बात करें तो यहां पर मासलपुर तहसील में एक भैंस है और उसने जो बच्चा पैदा किया है जो बछड़ा है वो बिल्कुल ऐसा लगता है कि गाय का बच्चा है क्योंकि इसका रंग बिलकुल सफ़ेद है शारीर की बनावट तो भैंस की जैसी है किन्तु यह सामान्यतः देखने को नही मिलता है की भैंस ने किसी सफ़ेद रंग के बच्चे को जन्म दिया हो।

buffalo gave birth to a white baby in karauli

किसान मालिक ने दी जानकारी –

मालिक ने अपना नाम जय सिंह बताया जो की karauli जिले के मासलपुर के पास में मचानी गाँव के रहने वाले है। मवेशियों के पालन करने के साथ साथ जय सिंह जी खेती भी करते है। उन्होंने बताया की इस भैंस ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया है। और पहली ही बार में इसे चमत्कारी बच्चे को जन्म दिया है। आपको बता दें की इस बच्चे की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। उन्होंने बताया की कुछ दिनों से इस बच्चे को दूर दूर से लोग देखने आ रहे है। जय सिंह ने बाते की उन्होंने एसा पही बार ही देखे है देखना तो दूर एसा हो सकता है उन्होंने एसा सुना भी नहीं था।

बिलकुल गाय के बच्चे जैसा लगता है भैंस का बच्चा –

सफेद बिल्कुल सफेद है हा बिल्कुल ऐसी लगती है जैसे गाय का बच्चा है। मालिक ने बाते की यह भैंस उन्हें उनके समधी ने तोहफे में दी थी। यह बच्चा लक्षण में और शारीरिक रूप से बिलकुल भैंस जैसा व्यवहार करता है वरना गाय का बच्चा उछल कूद ज्यादा करता है। भैंस बिलकुल स्वस्थ है। जय सिंह का कहना है की भैंस 10 लीटर तक दूध देती है वे बिलकुल खुश है। जय सिंह ने कहा की अधिकतर हमारे क्षेत्र में काली व भूरी भैंस ही सामान्यतः देखने को मिलती है, किन्तु यह तो कुछ चमत्कारी ही देखने को मिला है।

Author – RAHUL GAUTAM

ADVERTISMENT
Exit mobile version