दिन दहाड़े सड़क किनारे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का हुआ viral video, घटना उज्जैन MP की बताई जा रही है, सोशल मीडिया पर लोग इसे बलात्कार और रेप बता रहे है तो कुछ लोग विडियो को देखते हुए किसी प्रकार का विरोध नहीं दिखने के कारण इसको बलात्कार होने से इनकार कर रहे है। लोग कह रहे है की दोनों को अपनी शारीरिक आवश्यकता पूर्ण करने का यह विडियो है। और यह गलत है। यदि हम पिछले कुछ दिनों के मामलो पर नज़र डाले तो किस प्रकार का देश बन चूका है यह भारत। लगता है कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है।
VIRAL VIDEO –
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले का यह हाल है तो बाकी अन्य जिलों का क्या हाल होगा। खुली सड़क पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने जैसी हरकतों से देश की संस्कृत को खतरा। ये सब ये आपसी सहमति से कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने जैसे कानूनों के अलावा जो अन्य धाराएं लागू होती हैं उनके तहत भी इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
play viral video –
ये वही उज्जैन है, जहाँ कुछ दिन पहले एक 12 साल कि बच्ची के साथ रेप हुआ था और बच्ची 8 किलोमीटर पैदल चली लेकिन उसके तन को ढंकने के लिए किसी ने कपड़ा तक नहीं दिया.. वाकई ये नया भारत है।
उज्जैन पुलिस ने कहा की –
कल दिनांक 04.09.24 को कोयला फाटक के पास का एक आपत्तिजनक viral video उज्जैन पुलिस को प्राप्त हुआ था । उक्त viral video उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया गया। कल ही प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित महिला के माननीय न्यायालय में कथन दर्ज़ कराए जाकर महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार फरियादी और आरोपी का पूर्व से परिचित होना पाया गया है। मामले में अभी विवेचना की जा रही है वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
APPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.