News akhbari

UP में 6 सालो से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन न जारी होने के कारण युवाओ का प्रदर्शन, up primary teacher protest अखिलेश ने कहा –

up primary teacher protestउत्तर प्रदेश में 6 सालों से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन न जारी होने के कारण युवा शिक्षक दिवस के दिन भी सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है। ये आंदोलन प्रयागराज में नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास हो रहा है। नई शिक्षक भर्ती के संदर्भ में शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज पर धरना प्रदर्शन शुरू। प्रदर्शनकारियों का कहना है की – यह माँग सरकार को पूरा करना होगा। झुंझुना नहीं भर्ती चाहिए। 6 वर्षों की तपस्या है। कितने retire हुए कोई बताएगा?

primary school teachers protest

up primary teacher protest –

युवाओ की कुल सरकार से 27713+51112 =78825 पदों पर विज्ञापन जारी करने की है मांग। (up primary teacher protest)

up primary teacher protest – अभ्यर्थी चाहते है की उनका अब 6 साल का इंतज़ार समाप्त हो, प्राथमिक शिक्षक भर्तिया नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों में है आक्रोश, अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग रहे है जवाब। अभ्यर्थियों की मांग है की एक चरण 27713 पदों पर एवं द्वितीय चरण 51112 कुल 78825 पदों पर परीक्षा का विज्ञापन चाहिए, एवं अब जब तक मांग पूरी नहीं होगी प्रदर्शन भी जारी रहेगा।

सोशल मीडिया पर चल रही ews वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देने की मांग –

सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी कर रहे है ews वर्ग के विद्यार्थियों को 2 अतिरिक्त वर्ष देने की मांग, जिससे वे परीक्षा देने की निर्धारित उम्र से 2 वर्ष अतिरिक्त तक परीक्षा दे सके, क्योकि 6 वर्ष से कोई भर्तिया नहीं आई है, इस कारण कर रहे छात्र यह मांग। ews वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में 2 वर्ष की छूट दी जाए ताकि अग्रिम भर्तियों में उन्हें मौका मिले क्योंकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल एक या कोई भी भर्ती में मौका नही मिलता चूंकि 18 से 22 वर्ष में कभी उम्र कम तो कभी उम्र ज्यादा हो जाती है।

B.ed और पुलिस के अभ्यर्थी भी है परेशान –


B.ed वालो के साथ क्यों अन्याय हो रहा है, किसी के पास कोई जवाब नहीं है…? अभ्यर्थियों की एक ही मांग है कि सरकार बीएड छात्रों के साथ न्याय करे, और बी•एड• को प्राथमिकशिक्षकयोग्यता में शामिल करें !! बहुत से अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की नयी भर्तियों में आयु को लेकर परेशान हैं। (up primary teacher protest)

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर तीखा बयान –

ऐसे लोगों से उम्मीद रखना बेमानी है ‘जिनकी’ आँख का मर गया पानी है।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आप बरसते पानी में उनके सामने अपना स्वास्थ्य ख़राब न करें, जिनकी आँख का पानी मर चुका है। सच तो ये है कि भाजपा न पहले नौकरी देने के पक्ष में थी, न अब है। नयी सूची निकालने में देरी, दरअसल प्रभावित होने वाले दोनों पक्षों के साथ एक छल है। इससे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के साथ ही, जो निकाले जाएँगे उन सबका भी मानसिक उत्पीड़न निरंतर बढ़ रहा है। (up primary teacher protest)

ADVERTISEMENT

निवेदन है कि आप अपने घर, परिवार, माता-पिता, बच्चों व जनता को अपने साथ लेकर ये संघर्ष करें, जिससे शायद इन हृदयहीन-असंवेदनशील भाजपाइयों में ये डर पैदा हो कि वो जहाँ जाएंगे, वहाँ उन्हें विरोध झेलना पड़ेगा, तो हो सकता है, वो कूटनीति छोड़कर सच में दोनों पक्षों को नौकरी दे पायें।

Apply for job – CLICK HERE

KEY POINTS –

Exit mobile version