Uncategorized

ठाणे : पत्नी के साथ जबरन और अप्राकृतिक SEX करने पर हुई FIR दर्ज

Thane : police have registered a case against a man for forcing his wife to unnatural sex.

Thane : 30 जून रविवार को Maharashtra के thane जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध (unnatural sex) बनाने और उसके माता-पिता सहित 6 रिश्तेदारों के खिलाफ महिला को परेशान करने का मामला दर्ज किया है।

bhivandi की 28 वर्ष की महिला ने पुलिस को बताया कि अपराध पिछले साल july और november के बीच किए गए थे, लेकिन महिला ने शिकायत दर्ज करवाने में देरी का कोई कारण नहीं बताया। महिला ने बताया कि 34 वर्षीय पति ने महिला द्वारा इनकार करने के बाद भी जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural sex relation) बनाए, साथ ही महिला ने बताया कि उसके ससुर ने भी उसे गलत तरीके से छुआ। bhoiwada police station के अधिकारी ने शनिवार को FIR का हवाला देते हुए कहा कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि चार और महिलाओं समेत उसके ससुराल पक्ष ने उसे अपने माता-पिता से मिले आभूषण व ज़ेवरात नहीं देने के लिए काफ़ी हद तक परेशान किया।

unnatural forcefully sex with a women

आपको बता दें कि मामले में फ़िलहाल FIR ही दर्ज हुई है जल्द ही police प्रशासन मामले की खोज में जुट जाएगा फ़िलहाल कौन सा पक्ष सही है और कौन सा पक्ष ग़लत है इसका अनुमान लगाना या इस मामले पर टिप्पणी करना सही नहीं रहेगा।
मामले की पूर्ण खोज करने के बाद ही सत्य और सत्य के बीच की दीवार का खंडन हो पाएगा।
मामले से जुड़ी हर अपडेट से वाक़िफ़ रहने के लिए news Akhbari के साथ जुड़े रहे।


Discover more from News akhbari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rahul Gautam

NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from News akhbari

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading