News akhbari

उदयपुर :- मुस्लिम छात्र द्वारा देवराज पर चाक़ू से अनेक हमलो के कारण मौत, udaipur में हजारो लोग आये सडको पर, section 144 लागू

एक बार फिर उदयपुर चर्चा में आखिर यह कब तक कभीकन्हैया कभी देवराज बेहद निंदनीय है कि सरकारी तंत्र तब भी फ़ैल नजर आया और अब भी फैल। ये हो क्या रहा है देश में राजस्थान के Udaipur मे ही कन्हैया की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी और आज देवराज, आखिर एक बच्चे की बलि और चढ गई देश पाकिस्तान, बांग्लादेश बन रहा है….

क्या आपके मन में यह सवाल नहीं उठता की मुस्लिम छात्र अयान पर आखिर स्कूल परिसर में होने के बावजूद चाक़ू कहाँ से आया, इसका उत्तर सिर्फ एक है की यह सम्पूर्ण घटना एक सोची समझी साजिश है। जिस छात्र ने देवराज पर चाक़ू से कई बार हमला किया था, BJP की सरकार द्वारा उसके घर पर बुलडोजर चलवाया गया।

आज उदयपुर के मासूम बच्चे देवराज मोची की मौत हो गई यह वही बच्चा है जिस पर पेंसिल ना देने के कारण अयान शेख ने चाकू से वार किया था उदयपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है एक तो बच्चे की जान भी गवाओ उसके बाद इनका आतंक भी बर्दाश्त करो।

“पूरे उदयपुर वासियों से अपील, अनावश्यक तरह से भीड़ न जमा करें…”, बोले – अजयपाल लांबा, आईजी उदयपुर

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version