jobs

स्कालरशिप ; स्कूली छात्रों को मिलेगी 6000 रु. की छात्रवती, देखें प्रक्रिया, Deendayal sparsh yojna

डाक विभाग शुरू की गई है – Deendayal sparsh yojna दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत सभी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को सालाना 6000 रू. की स्कालरशिप/ छात्रवती दी जाएगी। इस योजना के आवेदन फॉर्म 9 सितंबर 2024 तक भरे जाएँगे।

ADVERTISMENT – APPLY FOR JOB

Post Office Scholarship –

आपको बता दें कि Deendayal sparsh yojna केवल कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों के लिए ही शुरू की गई है। इन कक्षाओं के छात्रों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा। जो की सालाना 6000 रू. की स्कालरशिप के रूप में मिलेंगे। डाक विभाग द्वारा एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर ही इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। योजना के तहत राशि एक मुस्त नहीं दी जाएगी यह राशि ₹500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे। सरकारी व प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। Deendayal sparsh yojna का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 9 सितंबर है।
आपको बता दें कि परीक्षा कुल 50 मार्क्स की होगी जिसमे डाक विभाग एवं डाक टिकट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही करंट अफेयर इतिहास भूगोल विज्ञान खेल और संस्कृति से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे।

narendra modi with students deendayal sparsh yojna

Deendayal Sparsh Yojna की पात्रता –

  • विद्यार्थी भारत में मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • आवेदक का शिक्षा क्षेत्र में रिकार्ड अच्छा होना चाहिए।
  • योजना हेतु आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की विद्यार्थी ने अंतिम वर्ष में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की गई है।
Advertismentchelsea boots unoxing and review

आवेदन प्रक्रिया –

आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थियों को नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेना है।
विद्यार्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा डाक विभाग / post office deendayal sparsh yojna के लिए नजदीकी डाकघर कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इस फॉर्म में सभी जानकारी बिना त्रुटि के भर देवे। सभी ज़रूरी दस्तावेज भी इस फॉर्म में लगाने होंगे। इसके बाद अपने जिले हेड पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा कर देना है।


Discover more from News akhbari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rahul Gautam

NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from News akhbari

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading