News akhbari

SC ST समाज कर रहा है 21 अगस्त को भारत बंद, सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में बदलाव के विरोध में है समाज।

सुप्रीम कोर्ट और सरकार से SC ST आरक्षण को बचाने के लिए 21 अगस्त को SC ST समाज ने शांतिपूर्ण “भारत बंद” का ऐलान किया।

21 अगस्त भारत बंद का कारण –

सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC ST वर्गों में उप वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को शांतिपूर्ण भारत बंद की घोषणा की गई है। सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि SC ST केटेगरी में पिछड़े वर्गों को अधिक आरक्षण व थोड़े उठे हुए वर्गों को उनसे कम आरक्षण प्रदान किया जाये जिससे अधिक फ़ायदा उस वर्ग को मिल सके जो सच में पिछड़ा वर्ग है, लेकिन SC ST समाज इस बात को समझने के वज़ाये उसका विद्रोह कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय –

सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि SC ST केटेगरी में जो वर्ग वास्तविकता में पिछड़ा है उस वर्ग को सर्वाधिक आरक्षण मिलना चाहिए तथा उसी प्रकार भिन्न भिन्न समाज को उनके अनुसार आरक्षण प्रदान किया जाये। लेकिन SC ST समाज इस बात को समझने के वज़ाये उसका विद्रोह कर रहा है।

SC ST केटेगरी का क्या कहना –

SC ST समाज के दलों के लोग समाज के लोगो को इस विषय पर अधिक से अधिक वीडियो बनाने का संदेश दे रहे है तथा वायरल वीडियो को देखें तो ज्ञात होता है कि उनका कहना है कि सभी समाज के लोग 21 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में सड़को पर उतरे, अपनी ताक़त का प्रदर्शन करें। कहने को तो शांतिपूर्ण भारत बंद है किंतु संदेश शक्ति प्रदर्शन के दिये जा रहे है।

चिराग पासवान का बयान –

नेताओ व सोशल मीडिया के बयान –

आरक्षण कोई गरीबी उन्मूलन योजना नहीं है। SCST के आरक्षण का आधार जब आर्थिक है ही नहीं तो इसमें क्रीमीलेयर का प्रावधान क्यों लाया जा रहा है?
यह निर्णय भारतीय संविधान की मूल भावना और 𝟏𝟗𝟑𝟐 पूना पैक्ट के ख़िलाफ है – X पोस्ट ( जनता )

तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में है।

OBC को बर्बाद कर दिया अब SC-ST को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं मैं क्रीमीलेयर का समर्थन नहीं करता”। – श्री पप्पू यादव जी (सांसद)

POINTS WE COVERED IN THIS ARTICLE –

Stay connected with news akhbari for news like this.

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version