News akhbari

karauli ; सडको पर नांव द्वारा हुआ बचाव कार्य, मकान ढहा 2 मौत, दीवार ढही, राहत कैंप शुरू। panchna dam 6 गेट खुले

karauli news

karauli में तेज बारिश के बाद अलग अलग क्षेत्रों में बहुत अधिक जलभराव की खबरें सामने आई है, रविवार को भी लगातार 6-7 घंटे की बारिश के बाद करौली के निचले क्षेत्रों में जल भराव से बहुत ख़राब स्थिति है। करौली में ऐसी स्थिति आने पर सभी लोग मदद कार्य हेतु आगे आये तथा सोशल मीडिया के ज़रिये भी किसी भी प्रकार की मदद हेतु तत्पर हुए। यह करौली वासीयो की पीरी से एक बेहद अच्छा कदम उठाया गया है।

ख़ासकर मेढ़की, तीन दरबाजा, हरिजन बस्ती, पावर हाउस, बजीरपुर गेट, हलवाईयों की बगीची, गोशाला, ढोली कहार, ताँबे की टॉरी, चटीकना, नदी गेट जैसे स्थानों पर तालाब जैसे हालात देखने को मिले है। आम जन के घरों में पानी भर चुका है। बचाव कार्य जारी है।

karauli की सड़को पर चल रहा नाँव से बचाव कार्य –

वजीरपुर दरवाज़ा के आगे की और निचले हिस्से में पानी भर जाने के कारण लोग फँसे रह गये। जल स्तर व्यक्ति की लंबाई से भी अधिक था, बचाव कार्य हेतु नाँव से बचाव दल ने फँसे हुए लोगो को बाहर निकाला जिनमे वृद्ध लोग भी शामिल थे रामद्वारे विद्यालय के पास से लोगो को सुरक्षित निकाला गया।

बारिश से दीवार ढही –

करौली के चौधरी पाड़ा क्षेत्र में भट्टों की गली में एक पुरानी दीवार गिर गई, लोगो ने राहत की साँस तब ली जब पता लगा कि किसी प्रकार की जान मान की हानि नहीं हुई है।

राहत कैंप शुरू किए गए –

  1. ट्रक यूनियन बालिका विधालय
  2. महात्मा गांधी गणेश गेट
  3. नंबर 7 विधालय

मकान ढहा 2 की मौत –

करौली की ढोलि कहार में भारी बारिश के बाद मकान के नीचे दबने से दो जनों की मौत हो गई, यह दुखद खबर है। छोटी बच्ची जिया 12 साल और जाकिर 40 साल ! दोनों के शव राजकीय अस्पताल में है! समाजसेवी हाजी रुखसार ने आर्थिक सहायता की माँग की है। प्रशासन ने लोगो को घर में रहने की सलाह दी है। जलाशयो से दूर रहने की सलाह दी है।

Advertisement

panchna dam के 6 गेट खोले गये –

Karauli और आस पास के क्षेत्रो में इस साल अच्छी वर्षा होने के बाद panchna dam पर भार बढ़ने के कारण Panchna dam के 6 गेट खोले गएI मौसम सुहावना होने के कारन करौली व आस पास से लोग काफी संख्या में  panchna dam के और प्रकृति के सुंदर नज़ारे लेने पहुंचेI आप को बता दें की कुछ दिन पहले पांचना बाँध के केवल 3 गेट खोले गए थे आस पास अधिक मात्रा में बारिश होने के कारन 6 गेट खोले  गएI

यह भी पढ़े – karauli से सम्बंधित और खबरों क्र लिए NEWS AKHBARI के साथ जुड़े रहे

Exit mobile version