News akhbari

Rakshabandhan ka shubh muhurt : राखी बाँधने के 2 शुभ मुहुर्त है। Best time for tie rakhi

rakshabandhan

rakshabandhan ka shubh muhurt ;- रक्षाबंधन शुभ मुहुर्त 2024 की बात की जाए तो आपको बता दे की इस साल 19 अगस्त 2024 को देश भर में rakshabandhan का त्यौहार मनाया जाएगा। इस वर्ष rakshabandhan ka shubh muhurt दिन में 2 चरणों में रहने वाला है। सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ! यह विशेष दिन भाई-बहनों के बीच प्यार, देखभाल और अंतहीन यादों से भरे शाश्वत बंधन का जश्न मनाता है। हर गुजरते साल के साथ आपका बंधन मजबूत होता जाए।

Rakshabandhan ka shubh muhurt –

आपको बता दे की इस साल 19 अगस्त 2024 को देश भर में rakshabandhan का त्यौहार मनाया जाएगा। तथा मुहूर्त 19 अगस्त को दो चरणों में रहेगा लोगो के लिए राखी बाँधने के लिए 2 मुहुर्त उपलब्ध रहेंगे।

प्रथम मुहुर्त – आपको बता दे की रक्षाबन्धन पर राखी बाँधने का प्रथम मुहुर्त दोपहर 01:46 बजे से लेकर 04:19 बजे तक रहेगा। इस बीच राखी बाँधने के लिए 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा

द्वितीय मुहुर्त – देशवासी शाम के समय प्रदोष काल में भी राखी बाँध सकते है यह मुहुर्त शाम 06:56 बजे से लेकर 09:07 बजे तक रहेगा।

NEWS AKHBARI का युवाओ के लिए सन्देश है की इस रक्षा बंधन को अपने देश की बहनों के लिए सु -रक्षाबंधन बनाए और देश की सभी बहनों के लिए अपने मन में एक आदर व सम्मान की भावना रखे।

नेशनल न्यूज़ –

APPLUY FOR JOB – CLICK HERE

Author – Rahul gautam

Exit mobile version