News akhbari

Rajasthan diwali holiday 2024; राजस्थान में स्कूलों का अवकाश 27 oct से 7 nov तक, लेकिन छुट्टिया लगेगी 25 से।

Rajasthan diwali holiday 2024; दीपावली की छुट्टियों का इंतजार कर रहे स्कूली विद्यार्थियों का हुआ इंतज़ार खत्म। सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। आपको सूचित कर दें की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की दीपावली के लिए 12 दिन की छुट्टियां घोषित की गई है। राजस्थान शिविरा पंचांग के अनुसार राजस्थान के सभी स्कूलों की दीपावली की छुट्टियां 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक निश्चित की गई है।

Rajasthan diwali holiday 2024

Rajasthan diwali holiday 2024 –

Rajasthan diwali holiday 2024 – दीपावली का त्यौहार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस फेस्टिव सीजन में स्कूली बच्चो को केवल यही आस लगी रहती है जल्द से जल्द और अधिक से अधिक छुट्टियाँ उन्हें मिल सके, और साथ ही कॉलेज वाले विद्यार्थियों को भी यही इंतज़ार रहता है, क्योंकि उन्हें भी अपने घर लौटने होता है। यह खुशखबरी घर के बच्चो में आप भी जल्द ही बता दें की छुट्टियों का सिलसिला शुरू होने ही वाला है। दीपावली अवकाश की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है शिक्षा विभाग ने दिवाली की छुट्टियों की घोषणा कर अवकाश घोषित किया है राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रखा गया है।

स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दीपावली अवकाश राजस्थान शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार सभी स्कूलों में दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक रखा गया है। शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार दिवाली का अवकाश सरकारी स्कूलों में कुल 12 दिन का रहने वाला है। जिसमे की सारे तीज त्यौहार शामिल है। स्कूली बच्चो में यह खबर सुन कर खुशी की लहर दौड़ चुकी है। Rajasthan diwali holiday 2024

ADVERTISEMENT

आपको ख़ास सूचना दी जा रही है की – (Rajasthan diwali holiday 2024)
इसके अलावा आपको बता दें की सरकारी स्कूलों में दीपावली अवकाश शुरू होने से पहले भी दो दिन का अवकाश की घोषणा और की गई है जो की 25 और 26 अक्टूबर को राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में दो दिन का अतिरिक्त अवकाश रहेगा। और अगले ही दिन 27 अक्टूबर से दीपावली की छुट्टियां शुरू हो जाएगी आपको बता दें की 25 और 26 अक्टूबर को दरअसल शिक्षक सम्मेलन के कारण छुट्टी रहेगी। इस दौरान राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस प्रकार राजस्थान के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को दिवाली पर पूरे 14 दिन का अवकाश मिलेगा।

Rajasthan diwali holiday 2024, diwali vacation in rajasthan 2024, diwali ki chuttiya kab se hai, diwali vacations rajasthan, rajassthan diwali ki chuttiyan, rajasthan diwali chutti kab se hai, diwali holiday in rajasthan, rajasthan chuttiyan, school diwali vacation, rajasthan diwali ki chuttiyan. Rajasthan diwali holiday 2024.

Exit mobile version