News akhbari

Karauli ; 10 दिनों से जल आपूर्ति बंद, लोगो का सब्र टूटा, पुरानी नगरपालिका पर दिया धरना। Watch Video

राजस्थान के करौली ज़िले में लगातार तेज बारिश होने बाद से 10 दिनों से जलापूर्ति बंद है। दैनिक जीवन में पानी के लिए लोग कर रहे संघर्ष। पानी की पूर्णतः सप्लाई बंद होने के कारण दैनिक जीवन हुआ अस्त व्यस्त लोगो ने मदन मोहन जी मंदिर के पास, पुरानी नगर पालिका पर रास्ता रोक कर दिया धरना।

10 दिनों से पानी सप्लाई बंद, रास्ता रोक दिया धरना –

लगातार 10 दिनों से पानी की क़िल्लत से जूझते हुए लोगो के सब्र का बांध टूट गया। रविवार 18 अगस्त को करौली ज़िले के लोगो ने मदन मोहन जी मंदिर के पास स्थित रास्ता जाम कर दिया। आपको बता दें कि यह करौली शहर का मुख्य मार्ग है जो की शहर के बींचो बीच स्थित है। लोगो ने जमकर लगाये प्रशासन मुर्दाबाद, और माँगे पूरी करने के नारे।

महिलाओं ने सम्भाला मोर्चा –

विगत 10 दिनों से लगातार पानी के लिए जूझने के बाद आख़िर लोगो को सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करना ही पड़ा। महिलाऐ प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर सामने आयी। धरने पर बैठी महिलायें। शहर वासियो ने बैरिकेट लगा कर रोका रास्ता। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बताया कि 10 दिनों से लगातार घरों में पानी नहीं पहुँच रहा है, दैनिक जीवन के कार्य तो दूर, घरों में पीने योग्य जल भी नहीं रह गया है। ग़ुस्साए लोगो ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करवाने की माँग रखी है।

ADVERTISMENT

आपको बता दें कि करौली ज़िले में दिन में सिर्फ़ आधा घंटे पानी की सप्लाई की जाती है, उसके बावजूद यदि 10 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रखी जाये तो लोगो का आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है।

क्यों नहीं हो पा रही है जलापूर्ति –


जल विभाग का कहना है कि शहर का पम्प हाउस ( जहां से पानी की सप्लाई पूर्णतः नियंत्रित की जाती है ) अत्यधिक वर्षा होने के कारण पानी में डूब चुका है, क्योकि वह स्थान शहर के निचले हिस्से में है। प्रशासन के अनुसार इस कारण तकनीकी ख़राबी की वजह से सप्लाई बंद है।

प्रशासन की व्यवस्था में कमी –


लोगो द्वारा इस विषय में प्रशासन व्यवस्था ठप बतायी गई, लोगो का कहना है कि यदि तकनीकी दिक्कतों की वजह से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है तो किसी अन्य साधन द्वारा जलापूर्ति की जाये, उपर्युक्त मात्रा में टैंकर आदि भिजवाए जाये, प्रशासन कोई एक्शन क्यों नहीं लेता है।

Author – Rahul Gautam

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

ADVERTISMENT
Exit mobile version