News akhbari

JOB ; 35133 पदों पर आई प्राइमरी टीचर की vacancy, नि: शुल्क होगा आवेदन

जॉब vacancy

primary teacher की भर्ती 35133 पदों पर जारी की गई है।विधार्थियों को यह आवेदन ऑनलाइन भरना होगा। जो की नि: शुल्क है। भर्ती की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।आप किसी भी केटेगरी से हो या किसी भी लिंग से हो सभी इस भर्ती का आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि यह भर्ती कॉंट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

Primary Teacher के लिए योग्यता –

Primary teacher भर्ती के लिए विधार्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही 2 वर्षीय Diploma या D.EL.ED या समकक्ष या TET पास होना अनिवार्य है विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता की और अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

Advertisment

Primary teacher vacancy आवेदन प्रक्रिया-

primary teacher की भर्ती के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व अच्छे प्रकार से ऑफिसियल साईट से नोटिफिकेशन पढ़ लेना है।
कृपया एक ही बार में सारी जानकारी बिना त्रुटि से भरने का प्रयास करें। उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। ये सब हो जाने के बाद ठीक प्रकार से फॉर्म को जाँच ले की कोई त्रुटि तो नहीं है, उसके बाद ही सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म प्रिंट आउट के लिए तैयार है।

Primary Teacher आवेदन शुल्क –

primary teacher की इस भर्ती के आवेदन के लिए सभी को नि: शुल्क फॉर्म भरने की सुविधाये दी गई है आप किसी भी केटेगरी से हो किसी भी लिंग से हो सभी इस फॉर्म को मुफ़्त भर सकेंगे।

Minimum Age – 18 year
Maximum Age – 45 year

आवेदन फॉर्म शुरू – 06 Aug 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 12 August 2024
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Download
ऑनलाइन आवेदन – Click here

Exit mobile version