Cyber crime ; महिलाओ को प्रेग्नेंट करें और 13 लाख कमाएं, प्रेग्नेंट नहीं हुई तो 5 लाख, राजस्थान से ठगी का मामला।
आप लाखों कमा सकते हैं एक ऐसा काम है जिससे आप करोड़पति बन जाएंगे बस काम सीक्रेट तरीके से होगा आप सोच रहे होंगे हम यह क्या बोल रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि यही लाइने सुनकर हजारों बेरोजगार युवा लाखों की ठगी का शिकार हो गए आज की यह रिपोर्ट आपको ध्यान से देखनी चाहिए क्योंकि ऐसी ठगी आपके साथ भी हो सकती है। साइबर ठगों की अनूठी ठगी से सावधान ऐसी ठगी कि फंसते चले गए युवा ऑफर ऐसा कि सुनकर होश उठ जाए साइबर ठगों की घिनौनी करतूत से उठा पर्दा हजारों युवाओं को फसाने का मामला प्रेग्नेंट करें और लाखो कमाए।
राजस्थान के मेवात क्षेत्र का है मामला –
लाखों कमाए का झांसा एक ऐसे साइबर ग्रह का पर्दाफाश हुआ है जो महिलाओं को प्रेग्नेंट करें लाखों कमाए का ऑफर देता था और बदले में युवाओं से ठगता था मोटी रकम। मामला है राजस्थान के मेवात क्षेत्र से साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक गिरोह ने बगीचे और खेत के बीच अपना ऑफिस बना लिया फिर बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर लोगों को शिकार बनाना शुरू किया युवाओं से कहा जाता कि जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हो रहे उनको प्रेग्नेंट करने के बदले आपको लाखो मिलेंगे।
महिला प्रेग्नेंट हुई तो 13 लाख नही तो 5 लाख का झांसा –
पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और यहां से आठ साइबर अपराधियों को पकड़ लिया गिरफ्तारी के बाद उनसे जब पूछताछ हुई तो हैरान कर देने वाले साइबर फ्रोड का खुलासा हुआ पता चला कि सभी शातिर साइबर ठग बगीचे और खेत के बीच में बने रूम में बैठकर बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर देश भर में लोगों से ठगी करते थे और लोगो से कहा जाता था कि जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हो रहे उनको प्रेग्नेंट करने के बदले आपको 13 लाख मिलेंगे अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो भी ₹ 5 लाख मिलेंगे। जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता तो सबसे पहले उसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 99 लिए जाते थे फिर उसे सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक वसूल लिए जाते थे।
पुलिस का एक्शन –
इस मामले में साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर ठगी का ये बेहद अनोखा मामला है इसमें लड़कियों महिलाओं की प्रेगनेंसी के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी की गई पुलिस ने आठ साइबर ठगों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि मास्टरमाइंड समेत कई लोग फरार है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस पूरे मामले में यही कहना चाहेंगे कि ऐसी साइबर ठगी पहली बार सामने आई है ऐसे ठगों से बचने की जरूरत है क्योंकि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं।
लोगो से नाबालिक करता था फ़ोन पर बात –
आपको सुन कर हैरानी होगी की यह गिरोह एक नाबालिक का सहारा लेते थे। वेह नाबालिक ही लोगो को कॉल पर फंसाता था और उनसे पैसो ली मांग करता था यह हर शिकार से 5 से 10 हज़ार तक की ठगी करता था, जब फ्रॉड की संख्या बढ़ने लगी तब जाकर ये मामले सामने आने लगे क्योकि व्यक्ति नहीं चाहता की वेह इस प्रकार के मामलो में शिकायत दर्ज करवाए, इस कारन से शिकायत भी नहीं होतो थी और ठगी का प्रक्रम चलता रहता था।
stay tuned with news akhbari for more news like this.
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.