Paralympics; करौली जिले के सुन्दर गुर्जर ने पेरिस में लहराया तिरंगा, जैवलिन थ्रो हासिल किया कांस्य पदक, paralympics javelin throw
paralympics javelin throw – करौली जिले के सुन्दर गुर्जर ने पेरिस में लहराया तिरंगा। F46 कैटेगरी में 64.96 मीटर के जैवलिन थ्रो के साथ ‘ब्रॉन्ज’ पर साधा निशाना। इस उपलब्धि पर राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाई दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी सुंदर गुर्जर को दी बधाइयां। Paralympics 2024 में भारत के पास अब तक 3 स्वर्ण, 7 रजत व 10 कांस्य सहित 20 मैडल।
करौली जिले के सुन्दर गुर्जर ने पेरिस में रच दिया इतिहास –
राजस्थान के करौली जिले के प्रतिभाशाली एथलीट सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता की F46 श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल देश का, अपितु संपूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है, जिसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस क्षण को लेकर सारा देश गर्व कर रहा है, केवल राजस्थान ही नहीं यह सम्पूर्ण देश को गर्व महसूस करवाने वाला पल है।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि आपके अथक परिश्रम एवं असाधारण खेल कौशल का परिणाम है। यह जीत प्रदेश व देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। भारत माता की जय।
paralympics javelin throw –
पेरिस में चल रहे paralympics javelin throw में राजस्थान के करौली जिले के प्रतिभाशाली एथलीट सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता की F46 श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल देश का, अपितु संपूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है, जिसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आज देश को प्रतिभाशाली एथलीट सुंदर गुर्जर पर गर्व है उन्होंने karauli जिले, प्रदेश राजस्थान के साथ साथ अपने देश भारत का भी नाम रोशन किया है।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.