इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से है। खो नागोरिया थाना क्षेत्र में नूर का बंधन टूट गया। बांध टूटने से कई इलाकों में पानी घुस गया और कब्रिस्तान में भी काफी नुकसान हुआ, वहीं कुछ कब्रों में पानी भर गया और शव बाहर आ गए। जयपुर में सोमवार सुबह समीप के क्षेत्र नागोरियान स्थित नूर का बांध टूट गया। जिस कारण पानी कब्रिस्तान में चला गया और इससे शव कब्र से बाहर निकल आये, आपको बता दें कुल 5 शव कब्र से बाहर तैरते हुए दिखाई दिए। सूचना मिलने पर खो-नागोरियान पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बांध के पास पुलिस बल तैनात किया गया है।
WATCH VIDEO – https://dainik.bhaskar.com/O9N9uAwFyMb
पुलिस की कार्यवाही –
पुलिस ने बताया की तेज बारिश के चलते सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे वन विभाग के अंदर आने वाले नूर का बांध की दीवार टूट गई। दीवार टूटने के कारण बांध का पानी कब्रिस्तान में आ गया। कब्रिस्तान में भरे पानी में लाशों को देखकर आस पास के लोग उन्हें निकालने उतरे। क्षेत्रीय लोगों ने रस्सी की मदद से बहती हुई लाशों को पानी से बाहर निकाला।
क्षेत्रीय लोगो ने निकाली लाशें –
हमारी टीम को स्थानीय निवासी इब्राहिम ने बताया कि झालाना की पहाड़ियों के पीछे बांध है, जिसकी भराव क्षमता करीब 25 फीट है। बारिश के चलते पूरा भरा हुआ था। पिछले साल भी परेशानी आई तो वन विभाग ने जेसीबी से कच्चा रास्ता बनाकर पानी निकालने की जगह बना दी थी। रविवार रात को तेज बारिश होने के कारण दीवार के ऊपर से पानी निकलने गया। थोड़ी ही देर में दीवार का एक हिस्सा टूट गया। जिससे 300 मीटर दूरी पर कब्रिस्तान की चारदीवारी का हिस्सा पानी से ढह गया और पानी अंदर चला गया। इससे कब्र से 5 लाशें बाहर आ गई और पानी में बहते हुए नाले तक पहुंच गई। लोगों ने देखा तो लाशों को बाहर निकाला।
नूर बाँध जयपुर –
नूर बांध नाम का एक बांध है जो करीब 1 किलोमीटर लंबा और करीब 500-700 मीटर चौड़ा है और गहराई भी 20 से 30 फीट बताई जाती है। पास है कब्रिस्तान है जो की 11 से 12 बीघा में फैला हुआ है।
APPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.