Jaipur news; जयपुर में चल रही है चांदपोल का नाम बदलने की तैयारी। शहर में हो रहे ये 13 बड़े बदलाव। new name of chandpol jaipur
new name of chandpol jaipur –
जयपुर में चल रही है चांदपोल का नाम बदलने की तैयारी। new name of chandpol jaipur
नगर निगम हेरिटेज साधारण सभा के तहत ऐसे 13 प्रस्ताव रखे जाएंगे जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग और साथ ही ई-रिक्शा की अव्यवस्थित स्थिति को व्यवस्थित किया जाएगा। ई रिक्शा तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है।
साधारण सभा की बैठक में इन कुल 13 प्रस्ताव पर होने वाली है चर्चा।
- नगर निगम हेरिटेज के सफाई कर्मचारियों के लिए निगम मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी तथा साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का रखा जाएगा प्रस्ताव।
- नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र के द्वारा संचालित स्कूलों की बिल्डिंग का रिनोवेशन और साथ ही हेरिटेज क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील को शिक्षा विभाग के माध्यम “से फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखे जाने की बात कही गई है।
- जयपुर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अस्थाई श्रमिक की नियुक्ति का प्रस्ताव रखी जाने की बात भी कही हाई है।
- नगर निगम हेरिटेज में स्थाईकरण अनुकंपा नियुक्ति समायोजन और नवीन पद की स्वीकृति का प्रस्ताव।
- नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में खम्भों से अनावश्यक बैनर पोस्टर आदि हटाने के साथ ही निर्धारित स्थानों पर पीपीपी मोड पर डिजिटल स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव रखा गया है।
6. दीपावली के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 10-10 अतिरिक्त कुशल श्रमिक लगाने का प्रस्ताव जारी किया गया है।
7. दीपावली पर पार्षद की अनुशंसा पर प्रत्येक वार्ड में 30 लाइट लगाने का प्रस्ताव, गलिया रहेंगी रोशन।
8. नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र के सभी जोन में वार्ड के विकास कार्यों के वर्क आर्डर की स्वीकृति का प्रस्ताव।
9. नगर निगम क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन के लिए गाइडलाइन बनाने का प्रस्ताव । इसके तहत ई रिक्शा के कलर डिजाइन और वाहन चालकों की ड्रेस भी निर्धारित की जाएगी। जिससे रिक्शा यातायात व्यवस्थित किया जा सके और सुचारू रूप से चल सके।
10. जलमहल, तालकटोरा, पौंड्रिक पार्क और जय निवास उद्यान के रिनोवेशन और सौंदर्गीकरण के लिए डायरेक्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया है यह अभी तक सबसे बड़ा पॉइंट नज़र आ रहा है।
11. new name of chandpol jaipur – चांदपोल सर्किल का नाम बदल महर्षि वाल्मीकि सर्कल रखने का प्रस्ताव रखा गया है देखना है की यह नाम बदलेगा या नहीं। new name of chandpol jaipur
12. कलेक्ट्रेट सर्किल पर अंडरग्राउंड पार्किंग और पार्क के सौंदर्गीकरण के लिए डायरेक्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का प्रस्ताव जारी किया है, यह प्रोजेक्ट आवश्यक भी है।
13. साधारण सभा की अध्यक्ष मेयर कुसुम यादव की अनुशंसा पर बैठक में अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा प्रस्तावित है।
Chandpol ka badal sakta hai naam, chandpol name change jaipur. Chandpol ka naya naam meharshi valmiki circle. New name of chandpol jaipur is meharshi valmiki circle. Chandpol name changed to meharshi valmiki circle. what is the new name of chandpol? new name of chandpol jaipur is meharshi valmiki circle.
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.