UP के कुशीनगर में हरीश पटेल की बीवी को प्राइवेट अस्पताल ने बंधक बना लिया, क्योंकि उसने 4 हजार रुपए का बिल नहीं चुकाया। जब एक लाचार पिता ने अपनी नवजात बेटी को 20 हजार में बेचकर पत्नी और बच्चे को छुड़ाया, तब भी अस्पताल की क्रूरता जारी रही। सोशल मीडिया पर लोगो ने प्रतिक्रिया व्यक्त की – की सरकारी अस्पताल में यह सब कुछ मुफ्त हो सकता तो भी गरीब होने के बावजूद प्राइवेट अस्पताल में जाने का क्या मतलब है? हालांकि यह एक स्वास्थ्य सम्बंधित इमरजेंसी है इसमें अपमा मत व्यक्त करना मुश्किल है।
इस शर्मनाक कृत्य में शामिल सभी लोग—भोला यादव, अमरेश यादव, तारा कुशवाहा और अस्पताल के कर्मचारी—अमानवीयता और लापरवाही की पराकाष्ठा हैं। क्या हम ऐसी सभ्यता में जी रहे हैं, जहां इंसानियत और मानवता का कोई मोल नहीं? यूपी सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और इन दरिंदों को कठोर सजा देना चाहिए। यह पूरी घटना समाज के लिए एक काला धब्बा है। इस घटना के बाद बच्चो के खरीददार तथा अस्पताल के 2 कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
watch video –
लोगो की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया –
एक क्षेत्रीय व्यक्ति ने ट्वीट कर बताया की पीड़ित व्यक्ति पहले 5 बच्चो का पिता है तथा यह उसका 6 वां बच्चा है। क्या यह एक खैरात अस्पताल था,सरकारी अस्पताल जहां मुफ्त डिलीवरी और टीकाकरण के साथ उसको ₹1400 भी मिलते,वहां क्यों नही गया।और क्या कोई सामान्य व्यक्ति अपनी औलाद को पैसों के लिए बेचता।
हैवान हॉस्पिटल, लाचार पिता यूपी के जिला कुशीनगर में हरीश पटेल की प्रेगनेंट बीवी ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। हरीश 4 हजार रुपए नहीं चुका पाए। हॉस्पिटल ने पत्नी–बच्चे को बंधक बना लिया। हरीश ने अपना दूसरा बच्चा 20 हजार में बेचकर पत्नी–बच्चे को छुड़ाया। अब इस मामले में बच्चा खरीददार भोला यादव, मिडिएटर अमरेश यादव, तारा कुशवाहा और हॉस्पिटल के 2 कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं।
APPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.