गाज़ियाबाद में रसोइया रीना रसोई के बर्तनों में पेशाब करते पकड़ी गई। वह पेशाब लगे बर्तन में रोटियां बनाकर पूरे परिवार को खिलाती थी, जिससे वे बीमार रहते थे। उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वह पिछले 8 साल से परिवार के साथ काम कर रही थी। घर पे आती थी खाना बनाने वाली..
खाने पीने की चीज़ों में मिलाती थी पेशाब… पूरा घर बीमार हुआ तो टेस्ट में पेशाब मिला.. कैमरा छुपाकर लगाया ज़ब मालकिन ने तों पता चला कि खाना बनाने वाली मिला रही थी खाने पीने की चीज़ों में अपना पेशाब…
यूपी के गाजियाबाद की एक सोसायटी के घर खाना बनाने वाली रीना नौकरानी आटे के बर्तन में पेशाब करके उसी से आटा गूंथ कर रोटी बनाती थी…अब गिरफ्तार की गई पूरा परिवार बीमार हो गया, शक के आधार पर किचन में मोबाइल फिट कर वीडियो बनाई। वीडियो देखकर होश उड़ गए, रीना पर मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है की परिवार के सदस्यों को लीवर सम्बंधित बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दर्शाते हुए कह रहे है की 8 साल किसी घर में रहकर तो कोई जानवर तक उस परिवार से प्यार करने लगता है। तो इस खाना बनाने वाली के अंदर इतनी नफरत कहाँ से आई। आपको बता दें की बिजनिस मेन थे घर के मुखिया। जिनके घर ये महिला खाना पकाने का काम करती थी।
APPPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.