शिक्षा विभाग में 12 वी पास वालो के लिए LDC के पदो पर आयी भर्तिया; ऐसे करें आवेदन – Don’t delay hurry up
हाल ही में शिक्षा विभाग में आयी है भर्तिया। शिक्षा विभाग में LDC पद पर 12th पास वालों के लिए भर्तिया आयी है। LDC पद के लिए आवेदन 9 अगस्त तक कर सकते है। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान द्वारा लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अंतर्गत LDC के 10 पदो को भरा जाएगा।
शिंक्षा विभाग LDC के लिए योग्यता –
- आप 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
- महिलायें एवं पुरुष दोनों इसके लिए योग्य है।
- आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
शिक्षा विभाग LDC आवेदन प्रक्रिया-
आप शिक्षा विभाग LDC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसका Link आपको नीचे प्रदान कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
आवेदन करने के लिए आपको सभी जानकारी बिना त्रुटि के भरनी होगी जिससे की फॉर्म में किसी प्रकार का एरर ना आए। उसके बाद आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर आदि अपलोड करने होंगे तथा उसके बाद फॉर्म को आप सबमिट कर सकेंगे।
एलडीसी आवेदन शुल्क –
शिक्षा विभाग LDC में फॉर्म भरने हेतु आपको सामान्य ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 1000 रुपये की राशि प्रदान करनी होगी। अनुसूचित जनजाति और pwd वर्ग के लिए राशि 500 रुपये है। भुगतान अभ्यर्थियों को Online माध्यम से ही करना होगा।
लोअर डिविज़न क्लर्क vacancy check –
.आवेदन फॉर्म शुरू – 20 july 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 09 August 2024
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Download
ऑनलाइन आवेदन – Click here
for more jobs visit NEWS AKHBARI.
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.