Panchna dam के 5 गेट खोले गए –
Karauli और आस पास के क्षेत्रो में इस साल अच्छी वर्षा होने के बाद panchna dam पर भार बढ़ने के कारण Panchna dam के 5 गेट खोले गएI panchna dam का गेज 259.10 cm रहाI मौसम सुहावना होने के कारन करौली व आस पास से लोग काफी संख्या में panchna dam के और प्रकृति के सुंदर नज़ारे लेने पहुंचेI आप को बता दें की कुछ दिन पहले पांचना बाँध के केवल 3 गेट खोले गए थे आस पास अधिक मात्रा में बारिश होने के कारन 5 गेट खोले गएI
भद्रावती नदी भी अपने तेज़ पर –
Karauli के साथ साथ आस पास के इलाको में इस साल अच्छी मात्रा में बारिश के बाद भद्रावती नदी भी अपने तेज़ रूप में नज़र आईI karauli शेहेर में स्थित भद्रावती पुल से लगभग सटे हुए नदी का पानी गुज़र रहा है जो की बहुत अधिक बारिश में ही ऐसे दृश्य देखने को मलते हैI यहाँ भी शाम के समय बारिश रुकने के बाद भद्रावती नदी के तेज़ को देखने के लिए लोगो का जमावड़ा लग गयाI जैसा की आप इन दृश्यों में देख ही सकते हो नदी का बहाव कितना तेज़ हैI
शहर में भी कई स्थानों पर भरा पानी –
शनिवार शाम लगातार 4 से 5 घंटो की तेज़ बारिश के बाद panchna dam और भद्रावती का स्तर ही नहीं साथ ही शहर के भी कई इलाको में जल भराव हो गया जिस से लोगो को दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ाI लोग घरो में रहने के लिए विवश हो गएI
Karauli के इन स्थानों पर भरा पानी –
- गणेश गेट के बाहर POWER HOUSE AREA
- ढोलिकहार
- ताम्बे की टोरी
- चटीकना
- वजीरपुर दरवाजा
- मासलपुर दरवाज़ा के आस पास का क्षेत्र
इन स्थानों पर जल भराव होने के कारण जनता को दैनिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ाI
जनता कर रही है पांचना बाँध को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग –
Panchna बाँध की बढती चर्चाये और खूबसूरती को देखते हुए शहरवासी तथा आस पास के लोग पांचना बाँध को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग कर रहे हैI पास ही के एक गाँव में भी लोगो के एक समूह ने यह मांग की है की इस खुबसूरत स्थल को पर्यटक स्थान घोषित किया जाए जिससे की नए रोजगारो के भी अवसर बढेI
AUTHOR – RAHUL GAUTAM
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.