News akhbari

टल गया बड़ा हादसा, फर्रुखाबाद में साजिश कर ट्रेन के नीचे फंसाया 30 किलो का लकड़ी का गट्ठा।

टल गया बड़ा रेल हादसा, रेल ट्रैक पर रखा मिला 137 सेंटीमीटर लंबा 30 किलो का लकड़ी का कट्ठा! फर्रुखाबाद जिले के भदासा रेलवे स्टेशन के पास रात में दिखा लकड़ी का कट्ठा। कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की हुई साजिश। लकड़ी का लट्ठा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना तक गयी।

Oppo enco buds 2 || Unboxing and review || Best TWS || best earbuds
ADVETISEMENT

ट्रेन पलटाकर फेमस होना चाहते थे आरोपी –

2 युवको ने की ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश। शराब के नशे में की साजिश। फर्रुखाबाद में रेल लाइन पर लकड़ी का गट्ठा डाल कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। ट्रेन को पलटाकर फेमस होना चाहते थे। दोनों ने शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लड़की का बोटा रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की थी।

आरोपी हुए गिरफ्तार –

इस साजिश में “देव सिंह” व “मोहन कुमार” नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस ने फर्रुखाबाद में पटरियों पर भारी लकड़ी का लट्ठा रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करने के आरोप में किसान नेता के बेटे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।

पिछले कुछ ही दिनों में यदि देखा जाए तो ट्रेन को डिरेल करने के कितने ही मामले सामने आये है, सरकार को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए। ट्रेन में हजारो लोग एक साथ सफ़र करते है, क्या हजारो लोगो की जान कीमती नहीं है? यह एक अहम् सवाल है। ऐसी साजिशो को दखते हुए सरकार को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version