News akhbari

jaipur ; जयपुर में बाढ़ के हालात देखे ये मंजर jaipur flood scenes

jaipur flood

जयपुर : सड़क पर पानी के सैलाब का दृश्य,,, CM के दौरे के बाद भी नहीं बदलें राजधानी के हालात, हुआ करोड़ों का नुकसान।

सांगानेर-मुहाना इलाके में स्थित केश्यावाला गांव के 200 से ज्यादा परिवार बाढ़ जैसी स्थिति में फंसे हुए हैं. इस तथ्य के बावजूद कि यह मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है, सरकार ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

जयपुर में हाल बेहाल, सांगानेर गेट पर रोड पर तैरती हुई दिखी कारे, आप भी देखे मंजर –

जयपुर शहर में हो रही मूसलाधार बारिश : लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से जयपुर के हालात खराब जिला प्रशासन के दावों की ड्रेनेज सिस्टम ने खोली पोल । प्रशासन ने नहीं लिया सबक, तैयारियों के दावे हुए फेल : जयपुर शहर में भारी बारिश से हुई बुरी हालत

Jaipur Rain: भारी बारिश ने जयपुर को किया जाम, सड़क पर तैरने लगी कारें और स्कूटी! आज शाम को आयी अचानक भारी बारिश से शहरवासियों काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं ।

लाइब्रेरी का बना स्विमिंग पूल –

लाइब्रेरी पढ़ने गए तब साफ़ आकाश चिलचिलाती धूप थी… लेकिन कब बारिश शुरु हुई और कब पानी भर आया पता ही नहीं चला … ! गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सभी छात्र समय रहते लाइब्रेरी से बहर आ गये। जयपुर में हर जगह बाढ़ के हालात बने हुए है।

jaipur वासियों के लिए जरुरी सूचना –

jaipur वासी किसी आपदा में फंसने पर helpline number 1070 पर संपर्क करे। SDRF रेस्कुर ऑपरेशन द्वारा अब तक 13885 जान बचायी।

Exit mobile version