News akhbari

jaipur से बड़ी खबर, ई-मित्र पर मिली 20 यूनिवर्सिटी की 700 डिग्रियां-मार्कशीट: पुलिस बोली- बिना परीक्षा के फर्जी तरीके से दिए जा रहे सर्टिफिकेट

लम्बे समय से नहीं रुक रहा है jaipur में फर्जी डिग्रियों का सिलसिला, बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां आसानी से हो रही है उपलब्ध। जयपुर में ई-मित्र पर मिली 20 यूनिवर्सिटी की 700 डिग्रियां-मार्कशीट: पुलिस बोली- बिना परीक्षा के फर्जी तरीके से दिए जा रहे सर्टिफिकेट; 3 गिरफ्तार। jaipur, pratap nagar sanganer का बताया जा रहा है मामला। जयपुर में फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाली गिरोह का भंडाफोड़ प्रताप नगर में यूनिक कंप्यूटर्स और RSCIT की ट्रेनिंग देने के नाम पर ई-मित्र सेंटर
में फ़र्ज़ी तरीक़े से फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का खुलासा।

jaipur news

आपको बता दे की यहाँ से 20 यूनिवर्सिटी की 700 से ज्यादा मार्कशीट और डिग्रियां जब्त की गई। इन डिग्रियों के साथ साथ तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। आपको यह बता दिया जाए की ये डिग्रिया कोई छोटे मोटे यूनिवर्सिटी की नहीं है jaipur के सभी बड़े नाम इनमे शामिल है। ये डिग्रियां बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की हैं। ये डिग्रियां बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी की मिलीभगत से दलालों के जरिए दी जा रही थीं।


jaipur news – जयपुर में 20 यूनिवर्सिटी की 700 से ज्यादा मार्कशीट और डिग्रियां दो दुकानों से जब्त की गई हैं। इन डिग्रियों के साथ साथ तीन और लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया है कि ये डिग्रियां बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की हैं। पुलिस के अनुसार ये डिग्रियां बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी की मिलीभगत से दलालों के जरिए दी जा रही थीं। इस केस की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एसीपी बस्सी के सुपरवीजन में एक एसआईटी का गठन भी कर दिया है।

ADVERTISEMENT


डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने यह सपष्ट किया है की – कई यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की संदिग्ध मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट कुछ ई-मित्र संचालकों के द्वारा बनाई और बेचे जाने की जानकारी पुलिस को लगी थी। फ़ौरन टीम आई एक्शन में। इस पर टीम बनाकर प्रताप नगर में दो जगह दी गई दबिश। पुलिस टीम को संदिग्ध डिग्री मिलने के साथ-साथ कई फर्जी स्टाम्प भी मिले। इनमें बच्चों के नाम से किराए नामे भी बने हुए थे।

Exit mobile version