BCCI ने जारी कर दी है Indian cricket matches 2024 – 2025 ki List, इन Teams के ख़िलाफ़ होंगे मुक़ाबले।
Fans के लिए बड़ी खबर। BCCI ने जारी कर दी है indian cricket matches 2024-2025 की list
season september में Bangladesh के खिलाफ दो मैचों की test series के साथ प्रारंभ होगा, Test series के बाद तीन मैचों की t20 series के मुक़ाबले खेले जाएँगे। 19 September को chennai में खेला जायगा पहला Test मैच उसके बाद 27 September को कानपुर में खेला जाएगा दूसरा test series का मुक़ाबला।
Test series के समापन के बाद T20 Matches की series शुरू होगी। जो की धर्मशाला में (6 अक्टूबर), दिल्ली में (9 अक्टूबर) और हैदराबाद में (12 अक्टूबर) को खेले जाएँगे।
fans को Team announcement का बेसबरी से इंतज़ार रहेगा।
Bangladesh से test series और उसके बाद t20 series के बाद, indian cricket team New zealand के खिलाफ तीन मैचों की रोमांचक test series में प्रदर्शन करेगा, पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः पुणे और मुंबई में खेले जाएँगे।
indian cricket matches की इस कड़ी में दोनों मेज़बान teams से भिड़ने के बाद जैसे ही नया साल शुरू होगा, एक रोमांचक सफ़ेद गेंद का tournament प्रारंभ होगा, जिसमें इंग्लैंड पांच टी20आई और 3 One day matches के लिए भारत का दौरा करेगा।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.