News akhbari

गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम से मिला खुफिया कैमरा, आरोपी के पास मिले 300 से अधिक अश्लील विडियो। hidden camera in girls hostel washroom

hidden camera in girls hostel washroom – आन्ध्र प्रदेश से बड़ी खबर, आन्ध्र प्रदेश के गुद्लावाल्लेरू कॉलेज ऑफ़ इंजिनीरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम में मिला हिडन कैमरा। आरोपी ने गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम में लगाये हुए थे कैमरा, आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल में मिले 300 से अधिक फोटोज तथा विडियो किस दिशा की ओर जा रहा हैं हमारा समाज? ये बहुत ही गंभीर घटना है,बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं?

हिडन कैमरा इन गर्ल्स हॉस्टल

क्या है पूरी घटना – (hidden camera in girls hostel washroom)

घटना hidden camera in girls hostel washroom को लेकर सारा देश चिंतित है आन्ध्र प्रदेश राज्य की, आन्ध्र प्रदेश के गुद्लावाल्लेरू कॉलेज ऑफ़ इंजिनीरिंग के गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम में एक युवक ने बड़ी चालाकी से हिडन कैमरा लगाया हुआ था, जैसे ही घटना का पता लगा रात्री को ही गर्ल्स हॉस्टल की सभी छात्राएं एकत्रित हुई और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस घटना को सुन कर सारा देश चिंतित है, की क्या देश की बेटी कहीं भी सुरक्षित नहीं? यदि हम केवल पिछले दो से 3 हफ्तों के ही मामले चेक करे तो 50 से अधिक बलात्कार, शोषण आदि के मामले सामने आते है। आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल से 300 से अधिक फोटो और विडियो प्राप्त हुए है।

अश्लील विडियो बेचता था आरोपी –

hidden camera in girls hostel washroom – आरोपी गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम से प्राप्त फोटो वीडियोस को बेचने का काम करता था, अश्लील विडियो तथा फोटो बेचने के मिलते थे पैसे, केवल कुछ पैसो के लिए दरिन्दे देश की बेटियों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करते है। ये विडियो तथा फोटोज पोर्न websites और टेलीग्राम पेज आदि पर अपलोड की जाती है। भारत में पोर्न websites पर प्रतिबन्ध है किन्तु पूर्णतः नहीं।

छात्राओ का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी –

आंध्र प्रदेश में गर्ल्स होस्टल के वॉशरूम मे खुफिया कैमरे मिलने के बाद से ही हॉस्टल की छात्राओ ने विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया, देर रात तक छत्राओ ने प्रदर्शन जारी रखा छात्राओ ने कॉलेज प्रशासन और हॉस्टल की व्यवस्थाओ को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।

ऐसी घटनाओ का शिकार होने से कैसे बचे? –

ADVERTISEMENT

आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्त में ले लिया गया है, उसके सभी डिवाइस जब्त कर लिए गए है।

key points –

AAPLY FOR JOB – CLICK HERE

ADVERTISEMENT
Exit mobile version