harsh beniwal youtuber को ajaz khan नामक शख्स ने माँ, बहन की गालियाँ दी, और परिवार जनो के बारे में अश्लील बातें की। दरअसल youtuber beniwal ने ajaz khan के ऊपर एक roast video बनाया था। जिसमे harsh beniwal ने सिर्फ entertainment purpose के लिए ajaz का मज़ाक उड़ाया। विडियो देखने के बाद ajaz भड़क गया और उसने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इन्स्ताग्राम की स्टोरी पर एक विडियो अपलोड किया जिसमे वह beniwal और उसके परिवार को गन्दी गालिया दे रहा है, तथा माँ बहन से सम्बंधित अश्लील बाते कर रहा है। वे शब्द इतने अश्लील थे की उन्हें हम आपको बता भी नहीं सकते है।
बेनीवाल द्वारा उन पर रोस्ट वीडियो बनाने के बाद इन्फ्लुएंसर अजाज खान ने अभिनेता और प्रभावशाली व्यक्ति हर्ष बेनीवाल और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। अपने चौंकाने वाले बयान में, अजाज खान ने हर्ष की बहन पर भी निशाना साधा, जिनकी शादी गायक millind gava से हुई है। उनके शब्दों ने कानूनी और नैतिक सीमाओं को पार करते हुए आक्रोश फैलाया, जिससे कई लोगों को आलोचना का सामना करना पड़ा।
harsh beniwal और purav jha की विडियो पर भड़का ajaz khan –
दरअसल harsh और purav jha ने ajaz के ऊपर एक शोर्ट विडियो/ रील बनायीं थी जिसमे की केवल मज़ाक की दृष्टि से ajaz का ज़िक्र किया गया था उसके विडियो के लिए भी ajaz khan ने purav jha के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी-
बेटा, मैं तुम दोनों का बाप हूं, जो वीडियो मैं तुम खुद बोल रहे हो। और अच्छा है, आप मुंबई में रहते हैं, मुलाकात तो हो ही जायेगी। और poorav jha तेरी मम्मी को। नमस्ते बोलना बेटा।
youtuber elvish yadav से भी हो चुकी है ajaz khan की कन्ट्रोवर्सी –
youtuber elvish yadav से भी हो चुकी है ajaz की कन्ट्रोवर्सी, जिसमे elvish yadav रजत दलाल के साथ विडियो में देखे गए।
APPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.