country

13 साल की लड़की के साथ उसी के पिता, Cousin और uncle करते रहे दुष्कर्म।

13 year girl raped. Father, Uncle, Cousin Arrested For Repeatedly Raping 13-Year-Old Girl.

13 साल की बालिका के साथ उसी के पिता Cousin और uncle, ने किया दुष्कर्म।
सालो से होता रहा बालिका का रेप, बालिका को धमका कर रखा जाता था। इसलिए रहती थी चुप।

pune police ने 13 वर्षीय लड़की से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में उसके पिता, uncle (रिश्तेदार )और cousin brother को गिरफ्तार किया है। 23 june रविवार का है मामला।

pune police ने बताया कि यह अपराध तब सामने आया जब किशोरी ने स्कूल में “Good touch bad touch” पर एक session के दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में विद्यालय को बताया। pune police के अनुसार, बालिका के cousin brother ने जुलाई 2023 उसके साथ बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वर्तमान में विद्यालयों में good touch bad touch session करवाना अत्यधिक आवश्यक है। यह खबर सुनते ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है।

image source ;- Livelaw

जनवरी 2024 में उसके चाचा ने उसका यौन शोषण किया। एक police officer ने कहा, “जब लड़की ने अपने uncle की हरकतों का विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो उसका मुंह बंद कर दिया जाता था फिर 13 वर्षीय बालिका की पिटाई की जाती थी और किसी को कुछ नहीं बताने के लिए धमकाया जाता था।
police के अनुसार यह भी सामने आया कि 13 वर्षीय लड़की के पिता ने भी बार-बार उसका यौन शोषण किया।

आपको बता दें कि बालिका के पिता और चाचा लगभग 40 वर्ष के, और उसका चचेरा भाई 20 वर्ष का है।

बालिका ने विद्यालय में good touch bad touch के दौरान विद्यालय में खुल के बात की मामले की गंभीरता देखते हुए विद्यालय के द्वारा पुलिस को बुलाया गया। उसके बाद सारा मामला सामने आया।

newsakhbari.com


Discover more from News akhbari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rahul Gautam

NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from News akhbari

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading