News akhbari

jaipur : जयपुर में यहाँ बनने जा रहा है नया Bus Stand ; 90 करोड़ की लगेगी लागत। new big bus stand in jaipur

new bus stand in jaipur at agra road before ghat ki guni

जयपुर में बनने जा रहा है एक बस अड्डा आगरा रोड पर बनेगा jaipur का नया बस अड्डा। यह प्रोजेक्ट JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) का होने वाला है। इस से पहले अजमेर रोड पर बनाया गया था।
अजमेर रोड पर bus Terminal की सुविधा के बाद JDA अब आगरा रोड पर नया बस अड्डा विकसित करेगा। यह निर्णय हाल ही में हुई ट्रैफिक कंट्रोल की बैठक में लिये गये है।

कहाँ बनेगा Jaipur का नया Bus Stand –

Jaipur शहर का नया बस अड्डा घाट की गुणी टनल (Ghat ki guni tunnel) से पहले रोटेटरी सर्किल पर स्थित रोडवेज़ Bus stand की ज़मीन पर डेवलप किया जाएगा। इस इलाक़े में बस अड्डा नहीं होने के कारण नागरिकों को हो रही परेशानियों के चलते यह कदम लिया गया है। इस निर्णय से नागरिकों को सफ़र करने के लिए आसानी से साधन उपलब्ध हो सकेंगे।

ट्रैफिक कंट्रोल की बैठक में और क्या फ़ैसले लिये गये –

आगरा रोड पर नया बस अड्डा विकसित करने के साथ साथ ट्रैफ़िक कंट्रोल की बैठक में और भी कई चर्चाये हुई।
बैठके के दौरान शहर में कई जगह खल रही CCTV Camera की कमी का विषय भी सामने आया जिसके बाद ट्रैफ़िक कंट्रोल की बैठक में फ़ैसला लिया गया कि Jaipur शहर में 222 जगहों पर CCTV Camera लगाये जाएँगे। जिससे आपराधिक गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी साथ ही यातायात भी नियंत्रण में रहेगा।

नये Bus Stand में कितनी लगेगी लागत –

आगरा रोड पर बनने जा रहे बस अड्डा जो की घाट की गुणी टनल से पहले ही बनने वाला है, को सरकार की तरफ़ से 90 करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी गई है। यह फ़ैसला ट्रैफिक कंट्रोल की बैठक के दौरान लिया गया है। इस बस अड्डा से आगरा और दिल्ली रूट के लिए बसे संचालित होंगी।

Exit mobile version