News akhbari

सवाई माधोपुर ; अमरेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, क्या यह दुर्घटना या आत्महत्या है या कोई साजिश।


पुलिस थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर


sawai madhopur – दिनांक- 11.09.2024 अमरेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश।
बुधवार को रात्रिकालिन गस्त जाप्ते को सुचना मिली कि अमरेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड में एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है, पुलिस विभाग सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा और निरीक्षण किया गया। अज्ञात व्यक्ति जो अमरेश्वर महादेव मंदिर के कुण्ड मे पडा हुआ था जिसको एसडीआरएफ टीम की सहायता से पानी से बाहन निकलवाया गया जिसकी उम्र करीव 30 साल है जिसने नीले रंग का जींस की पेंट पहन रखी है व चमडे की बैल्ट लगा रखी है एंव हल्के नारंगी रंग की चौखाने की शर्ट पहन रखी थी एवं मृतक की दोनो आंखो की बोह पर चोट का निशान है जिसकी जेब मे एक रेल्वे का 105 /- रूपये का टिकिट मिला जो दुर्गापुरा से कोटा तक का था जिस पर 232 कि.मी. दूरी अंकित है टिकिट पानी से गला हुआ व फुआ है व पैन्ट की पीछे की जेब मे 50 रूपये का नोट मिला।

sawai madhopur – पुलिस विभाग कर रहा है लगातार मृतक के परिजनों की खोज, सोशल मीडिया के द्वारा की जा रही परिजनों की खोज, व्यक्ति कहाँ का है, यह कोई आत्महत्या है या कोई साजिश, या कोई दुर्घटना इसका अभी किसी प्रकार से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। यदि आपको इस व्यक्ति की किसी प्रकार से कोई जानकारी मिलती है तो निचे दिए गए number पर सम्पर्क करके सूचना प्रदान करें। और सोशल मीडिया व whatsapp group आदि में इस पोस्ट को शेयर करे जिससे जल्दी से जल्दी व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया जा सके।


अज्ञात की पहचान हेतु घटनास्थल के आस पास राहगीरो को रूकवाकर पहचान के प्रयास किये गए मगर पहचान नहीं होने की सुरत में जल्द ही प्राईवेट एम्बूलैंस की सहायता से जनरल अस्पताल सवाई माधोपुर की एमरजेंसी वार्ड मे पहुंचाया गया जंहा पर डॉक्टर ने अज्ञात को मृत घोषित किया जिसके बाद बॉडी को जनरल अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया। मृतक की पहचान के प्रयास के सम्बध में सोशल मिडिया / वाट्स अप ग्रुप में मृतक की फोटो शेयर कर प्रयास किये गये मगर मृतक के बारे मे पता नही चल पाया है।
अज्ञात लाश के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर निम्नलिखित टेलिफोन न. से सम्पर्क करे ।
थानाधिकारी कोतवाली, श्री राजवीर सिंह – मो. न. – 7727847281, 07461-233160

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version