News akhbari

Dausa news ; 600 फीट गहरे बोरवेल में 40 फीट पर फंसी थी 2 वर्षीय बच्ची, 17 घंटो की मशक्कत कर किया रेस्क्यू।

दृढ़ समर्पण, अटूट धैर्य और अटल संकल्पशक्ति को नमन Dausa में 40 फीट गहरे गड्ढे में फंसी 2 वर्षीय मासूम नीरू को एनडीआरएफएसडीआरएफ द्वारा संचालित बचाव अभियान में सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला जाना अत्यंत हर्ष का समाचार है। इस बचाव अभियान में असाधारण कौशल, समन्वय व संयम का परिचय देते हुए इसे सफल बनाने हेतु बचाव दल के सभी कर्मठ सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन। आप सभी बधाई के पात्र है। 2 वर्षीय मासूम के बोरवेल से बाहर आने पर परिजन और ग्रामीण ही नहीं मासूम बच्ची को देखकर NDRF व SDRF के कर्मचारियों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

17 घंटो बाद बोरवेल से बाहर आई 2 वर्षीय नीरू –

17 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद नीरू को सकुशल निकाला बाहर, मौके पर मौजूद लोगों में खुशी की लहर। राजस्थान Dausa के बांदीकुई में बोरवेल में फंसी ढाई साल की नीरू ने आखिरकार जिंदगी की जंग ली। नीरू को बचाने के लिए करीब 17 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया है। मासूम बेटी को देखकर उसके परिजन भावुक हो गए।

dausa news

बच्ची स्वस्थ, फिलहाल अस्पताल में –

चिकित्सकों को बच्ची के स्वास्थ्य की निगरानी और आवश्यक उपचार के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 600 फीट गहरे बोरवेल में 40 फीट पर फंसी थी बच्ची। 17 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद नीरू को सकुशल निकाला बाहर, मौके पर मौजूद लोगों में खुशी की लहर।

प्रशासन की हो रही वाह वाही –

राजस्थान दौसा के बांदीकुई में बोरवेल में फंसी ढाई साल की नीरू ने आखिरकार जिंदगी की जंग ली। नीरू को बचाने के लिए करीब 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया है। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ,कलेक्टर नीरू को गोद में उठा कर एंबुलेंस तक लाए। NDRF तथा SDRF के साथ प्रशासन घंटो तक इस कार्य में जुटा रहा। क्षेत्रीय लोग और सोशल मीडिया पर सभी प्रशासन की बढाई कर रहे है। मासूम बेटी को देखकर उसके परिजन भावुक हो गए।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version