Dausa news – दौसा के UPSC छात्र की 10 दिनों बाद इस अवस्था में मिली लाश। भयानक दृश्य
दिल्ली के मुखर्जी नगर में IAS MAINS की तैयारी कर रहे ,गांव बलिन कमालपुर, दौसा राजस्थान निवासी deepak kumar meena का शव 10 दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
राजस्थान सरकार की तरफ से भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए और दीपक के परिवार को न्याय दिलवाना चाहिए। एक छात्र की इस तरह मौत होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं इससे पूरे देश के युवाओं में रोष है अतिशीघ्र दिल्ली सरकार व प्रशासन इसको लेकर सख्त कार्रवाई करे।
दृश्य इतना अधिक भयानक है की देखते ही दिल दहल जाये, जैसा की आप देख ही सकते है जली हुई अवस्था में युवक को आप देख ही सकते है, अनुमान लगाया जा रहा हाय की चेहरे पर कुछ एसिड या तेजाब जेसी चीज़ डाली गई है जिससे शरीर के अंदर तक हड्डिया आदि नज़र आ रही है। बाप की मेहनत के लाखों रूपए लगाकर व वर्षों के कड़े संघर्ष से यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुका एक लड़का, Deepak meena जो कुछ दिनों से लापता था, अब उसकी लाश इस दशा में मिली है… कितना तड़पा होगा वो!
राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले, दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी मेंस की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय प्रतिभावान दीपक कुमार मीणा का शव 10 दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला। घटना बेहद दुखद है। आखिरकार इससे काला दिन एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए क्या ही हो सकता है? घर वालों का मानना है कि Deepak meena की मौत का कारण निश्चय ही सिस्टम की सुस्तता है , कही ना कही भ्रष्ट तंत्र ही हत्यारा है।
• किसी संस्थान का अभ्यर्थी जो मेंस देने वाला है वो 10 दिन से लापता है तो उसकी कुशलता जानने हेतु कोचिंग वालों का कोई दायित्व नहीं क्या ?
• अंत में शव मुखर्जी नगर से ही बरामद तो मुखर्जी नगर पुलिस की तफ्तीश इतनी लाचार कैसे ?
इस घटना ने देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं … इस घटना का निष्पक्ष जांच होना चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.