News akhbari

cmf phone 1, बहुत कुछ है ख़ास – देखें ये Top 5 Features, dont buy before read this.

cmf phone 1

CMF phone 1 भारत में लॉन्च हो चुका है और यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से भी कम है। यह Nothing का पहला CMF Smatphone है । Cmf mobile phone, रिमूवेबल Back cover के साथ आता है। जी हाँ इसके पीछे का हिस्सा हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि Cmf phone 1 में Mideatek dimension 7300 चिप सेट का प्रयोग किया गया है। Nothing ने जब अपना पहला smartphone लॉंच किया था तो उस समय भी कंपनी ने और कंपनियों से हटके कुछ नया प्रयोग किया था। वैसा ही कुछ नया प्रयाओग कंपनी ने यहाँ Cmf phone 1 में भी दोहराया है। यहाँ आप Cmf mobile के बारे में सारी जानकारी जान सकते है।

Cmf phone 1, Basic Details –

आपको बता दें कि CMF फ़ोन 1 के 6 GB Ram + 128 GB Storage मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। cmf mobile के 8GB Ram + 128GB Storage वेरिएंट है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। सभी प्रकार के Offers/ Discount लगाने के बाद आपको 6GB वैरिएंट वाला Cmf mobile 14,999 rs. की क़ीमत का मिल सकेगा।

क्या है ख़ास? –


Cmf phone 1 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसके पीछे वाला भाग आसानी से हटाया जा सकता है। और अपने फ़ोन को नया लुक देने के लिए आप दूसरे color का back panel लगा सकते है। Back panel आपको ख़रीदने होंगे जिनकी क़ीमत 1,499 रुपये है। box में चार्जर नहीं मिलने वाला है वह आपको 800 रुपये देकर ख़रीदना होगा। cmf mobile में back panel को हटाने के लिए screw खोलने पड़ते है। जिन्हें खोलने के लिए आपको टूल box में ही मिल जाएगा। cmf phone के पीछे एक Round shape ring देखने को मिलती है। जिसमे आप एक phone stand लगा पाएँगे जो की box के अंदर आपको देखने को मिलेगा।

cmf phone 1, Specification –

stay connected and stay tuned with News Akhbari. for more news like this, have agood day.

Exit mobile version