News akhbari

CET NEWS ; 1 वर्ष से बढ़कर 3 वर्ष हो सकती है CET EXAM की वैधता। CET IMPORTANT NEWS UPDATE

college exam

CET NEWS

CET NEWS : समान पात्रता परीक्षा CET से जुड़ी बड़ी खबर, CET राजस्थान परीक्षा से जुडी एक महत्वपूर्ण व CET NEWS सामने आई है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है की CET समान पात्रता परीक्षा में एक और बड़ा बदलाव होने की संभावना दिखाई दे रही है, पहले भी कई प्रकार के बदलाव हो चुके है, सरकार ने अब तक CET परीक्षा में कई बदलाव किये है और अब एक बार फिर से समान पात्रता परीक्षा (CET) में एक और बड़े बदलाव की तैयारी है। CET परीक्षा की वैधता 1 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष होने की संभावना बताई जा रही है।

1 वर्ष से 3 वर्ष हो सकती है CET की वैधता –

चयन बोर्ड इस सन्दर्भ में बदलाव करने के बारे में एक्शन ले सकता है, सूत्रों से ज्ञात हुआ है की चयन बोर्ड की ओर सरकार को इस संबंध में सुझाव दिया गया है। सूत्रों को देखते ही संभावना है की इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री के स्तर पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। यदि इस सन्दर्भ में CET में यह बदलाव होता है तो, विद्यार्थियों को हर साल CET परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है परिवर्तन यदि होता है तो छात्रों को 3 वर्ष में केवल एक बार CET exam देना होगा। जो की विधार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है।

CET में हो चुके है अनेक बदलाव –

हाल ही मई देखने को मिला है CET से जुड़ा बहुत बड़ा CET news अपडेट देखे ये निम्न पॉइंट्स-

ADVERTISEMENT

CET NEWS – CET स्नातक परीक्षा और सीनियर सेकंडरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी, 27, 28 सितंबर को दोनों दिन दो पारियों में होगी CET स्नातक परीक्षा, जयपुर सहित 25 शहरों में होगी सीईटी स्नातक परीक्षा, CET स्नातक के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, सीनियर सेकंडरी के लिए अभी तक 7 लाख आवेदन हुए प्राप्त। सीनियर सेकंडरी के लिए अभी आवेदन विंडो खुली हुई है आप अभी भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

Exit mobile version