budget 2024 ; बजट में क्या हुआ सस्ता, मिलेगी 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, gold हुआ सस्ता, युवाओं के लिए 4 करोड़ नौकरी के अवसर
आप यहां Budget 2024 के live update देख सकते है। आज 23 जुलाई 2024 को Nirmala Sitharaman द्वारा india Budget 2024 प्रस्तुत किया जा रहा है। 23 जुलाई को सुबह के 11 बजे से nirmala sitharaman बजट प्रस्तुत कर रही है। Nirmala Sitharaman द्वारा कृषि क्षेत्र के साथ साथ युवाओ के रोजगार के संदर्भ में खास ध्यान देने की बात कही जा रही है। साथ ही गरीब किसान पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही जा रही है। मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट। बजट की शुरुआत ही रोजगार से की गई।
देश बनेगा खूबसूरत –
- Budget 2024 में देश को और भी खूबसूरत बनाने के लिए निम्न कदम उठाए गए है।
- शहरों के 12 इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे।
- देश के 14 शहरों को नए तरीके से सजाएंगे।
- 100 बड़े शहरों में नया सीवर सिस्टम
- काशी जैसा कॉरिडोर गया में बनेगा।
बड़ी खबर – ( Budget 2024 )
- Budget 2024 में सरकार द्वारा निम्न बड़े फैसले लिए गए है।
- मजदूरों के लिए सस्ता घर बनाएगी सरकार।
- 100 शहरों में वेंडरों के लिए वीकली बाजार।
- गंगा नदी पर बनेंगे 2 नए पुल।
- सोना चांदी के कीमते होगी कम।
- मोबाइल फोन की कीमत होगी कम
- सस्ते होंगे इलेक्ट्रिकल व्हीकल
- 5 साल में 4 करोड़ नए रोजगार देगी सरकार।
- 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली
युवाओ के लिए खास –
- बड़ी कंपनियों में 1 साल तक की इंटर्नशिप|
- बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप।
- हर इंटर्न को साल में मिलेंगे 66 हजार रुपए।
- देश की 500 बड़ी कम्पनियों में नौकरी और इंटर्नशिप
- इंटर्न को 5000 रुपए महीने की सैलेरी
- यूथ की नौकरी के लिए 1 लाख करोड़ की घोषणा
- 5 साल में 4 करोड़ नए रोजगार देगी सरकार।
- रोजगार और स्किलिंग के लिए 1 लाख करोड़ का बजट
- नौकरी के लिए 5 योजनाओं की घोषणा
Budget 2024 में मुफ्त बिजली का ऐलान –
- 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली
- सूर्य घर बिजली योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन
नालंदा विश्वविद्यालय –
- नालंदा को स्पेशल बजट
- नालंदा को पर्यटन स्थल के तौर पर डेवलप किया जाएगा।
- 11500 करोड़ सिंचाई परियोजना के लिए।
इन चीजों की घटी है कीमत –
- कैंसर की दवाई होगी सस्ती।
- मोबाइल होंगे सस्ते।
- एक्स रे मशीन होंगी सस्ती।
- मोबाइल के चार्जर होंगे सस्ते।
- सोलर पैनल, सोलर सेल होंगे सस्ते।
- इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी सस्ती।
- चमड़े के जूते चप्पल होंगे सस्ते
- सोना और चांदी की कीमती घटेगी।
- सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम की गई।
- इंपोर्टेड ज्वेलरी होगी सस्ती।
टैक्स से संबंधित सूचना –
- Tax से संबंधित सूचनाएं budget 2024 मे –
- Tds मे रियायत दी गई।
- Tds भरने में देरी पर क्रिमिनल एक्शन नहीं।
- दो तिहाई लोग नए tax रिजीम में आए।
- मिडिल क्लास को कैपिटल गेन में छूट
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.