News akhbari

बिहार ; चोर के प्राइवेट पार्ट में लोगो ने भर दिया मिर्च पाउडर, देखें विडियो

कल दिनांक सोमवार को 26/08/24 को सोशल मीडिया पर अररिया जिला (बिहार) से संबंधित अमानवीय कृत्य का एक वीडियो वायरल होने की एक घटना वायरल हुई थी। उक्त वीडियो में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा रस्सी से बांध कर उसके गुप्तांग में मिर्च पदार्थ भरने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है एवं घटना में संलिप्त अन्य की पहचान की जा रही है। युवक के साथ कोई पदार्थ डालने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा था।

bihar news

वायरल वीडियो का तकनिकी शाखा द्वारा सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का होने की बात पता चला। घटना बिहार की है।

क्या है पूरी घटना –

बताया जा रहा है की जिस युवक के साथ यह अमानवीय घटना हुई है उस व्यक्ति ने एक क्षेत्रीय व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी की थी इस कारण आस पास के लोगो ने चोर को पकड़ कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भर दिया गया, जो की एक अमानवीय घटना है, चोर को पहले कस कर रस्सी से बाँधा गया उसके बाद इस प्रकार की हरकत की गयी। आस पास के क्षेत्रियो ने अभद्र रूप से विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस कारण , विडियो वायरल हो गया और लोगो ने इसको एक अमानवीय घटना बताया सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर हुई जमकर बहस बाजी।

ADVERTISEMENT

बिहार पुलिस ने लिया एक्शन –

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी अररिया थाना कांड संख्या – 451/24, धारा -109/117 (4) बीएनएस के तहत दर्ज करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी मो० सिफत, पिता मो० अब्दुल रहमान, सा०- इस्लामनगर, वार्ड नं – 02, थाना + जिला – अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग का कहना है की जल्द ही अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE

key points –

Exit mobile version