News akhbari

karauli ज़िले में बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत : 9 मौत

Accident between bolero car and truck in karauli rajasthan on karauli – mandrayal road, when people were returning from kaila mata tample.

Karauli जिले में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई। जिनमे की 2 बच्चे और 6 महिलायें शामिल है। Bolero गाड़ी और ट्रक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।
हादसा Karauli – Mandrayal road पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि, मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाली बोलेरो में 13 लोग karauli जिले के Kaila devi मंदिर के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे, इस दौरान लौटते समय ही एक ट्रक से टक्कर हो गई।

करौली-मंडरायल रोड पर डूंडापुरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में में बोलेरो गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कहा जाये तो हादसा बोलेरो के ड्राइवर के गाड़ी पर से नियंत्रण खोने या ओवरटेक करने की वजह से हुआ होगा। क्योकि ट्रक अपनी lane में ही चल रहा था।
मामले पर जाँच चल रही है, अधिक जानकारी मिलने और घटना का कारण पूर्णतः साफ़ होने के बाद साझा किया जाएगा। ”Karauli के पुलिस अधीक्षक brajesh jyoti upadhyay ने कहा कि यह पहली बार है कि इलाके में ऐसा हादसा हुआ है। जो की मानवीय कारणों से ही हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां तक कि घटित स्थान को यातायात पुलिस द्वारा ब्लाइंड स्पॉट के रूप में भी चिह्नित नहीं किया गया था।

points we covered –

karauli news, karauli accident, truck bolero accident in karauli, accident in mandrayal karauli,

stay tuned with News Akhbari for more details ; Author – Rahul gautam

Exit mobile version