थाना कोतवाली बरेली पुलिस द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाला बनकर महिला पुलिसकर्मी के साथ शादी करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ठगी करने, तथा कई बार शारीरिक सम्बन्ध बाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी ने पीड़िता को झांसे में लेकर 6,30,000 रुपये का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए तथा 23 लाख की गाडी mg hector का भी लोन करवाया महिला पीड़िता कार्यरत बरेली द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण घटनाक्रम –
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया गया कि उसने अपने शहर लखीमपुर खीरी में पेठा बनाने की फैक्ट्री लगाई थी, फैक्ट्री का माल वह अयोध्या में सप्लाई करता था। अयोध्या में अभियुक्त की मुलाकात सुनील गुप्ता नाम के पुलिस वाले से हुई, जो अपने आप को S.O.G में बताता था, मुझे विश्वास में लेकर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 05 लाख रुपये लिये और सुनील गुप्ता के साथ रहने लगा। दो-तीन माह सुनील गुप्ता ने इसको वेतन के रुप में पैसा दिया, फिर इसको पैसा देना बन्द कर दिया, तब इसके द्वारा अयोध्या पुलिस में शिकायत की तो इसको कुछ पैसा वापिस मिल गया।
सुनील गुप्ता व अन्य पुलिसवालों के साथ पुलिस लाइन में रहकर यह पुलिस के बारे में बहुत कुछ जान गया, तब इसने अपने आप को पुलिस में बताते हुए एक महिला आरक्षी से शादी की, जब उसे पता चला कि यह 8वीं पास है और बेरोजगार है तो महिला आरक्षी ने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद इसने उत्तर-प्रदेश पुलिस की बेवसाइट के माध्यम से ऐसी महिला आरक्षी से दोस्ती करनी शुरू कर दी जिनके नाम के आगे वर्मा लगा हो जो जाति के आधार पर इस पर भरोसा करने लगे। इस क्रम में अभियुक्त राजन वर्मा उपरोक्त के द्वारा एक महिला आरक्षी जोकि जनपद बरेली में तैनात है, के सम्पर्क में आया तथा अपने विश्वास में लेकर कि पुलिस में हूँ तथा अविवाहित हूँ एवं बरेली आकर शादी की बात करते हुए कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये ।
पीडिता के नाम पर प्लाट और 23 लाख की गाडी का कराया लोन –
महिला आरक्षी/पीड़िता को झांसे में लेकर 6,30,000 रुपये का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए कराया, महिला आरक्षी से समय-समय पर अपनी समस्या बताकर पैसे लेता रहा। अभियुक्त के द्वारा उक्त महिला आरक्षी से आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति लखनऊ में प्लॉट दिलाने व खाता खुलवाने के नाम पर लेकर, पे-स्लिप आदि प्राप्त कर फाइनेन्सर से सांठगांठ कर महिला आरक्षी/ पीड़िता के नाम पर एक गाडी एमजी हेक्टर UP 31 CA 0198 बैंक आफ बडौदा के माध्यम से 23,50,000 रुपये का लोन प्राप्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
राजन वर्मा पुत्र वीरेन्द्र पाल वर्मा निवासी ग्राम मिदनिया गढी थाना कोतवाली, लखीमपुर खीरी
APPLY FOR JOB – CLICK HERE
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.