News akhbari

जयपुर : नशे में अनजान शख़्स की गाड़ी पर चढ़ कर दुर्व्यवहार करता युवक

A drunk man climbed on top of the car and started abusing in jaipur.

Jaipur : टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद Jaipur शहर में जगह – जगह लोग सड़को पर उतर आये और जीत का जश्न मनाने लगे। students की बड़ी संख्या से भरे हुए Jaipur में देर रात सभी students सड़को पर उतर आये और जीत के जश्न में सभी शामिल हो गये जो की स्वाभाविक है। 11 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद भारत में विश्व कप की ट्रॉफी आयी है जो की एक बहुत ख़ुशी की बात है और इस अवसर पर खुल कर जश्न मनाना भी उचित है।

लेकिन इसी जश्न के माहोल के बीच कुछ अपवाद के रूप में भी लोग होते है जो नशा करने के लिए और बदमाशी करने के लिए एसे मौको की तलाश करते है।

इस प्रकार है घटना :-

जी हाँ ऐसा ही एक शक्स jaipur में सामने आया है। जो की किसी राह चलते युवक की गाड़ी पर चढ़ कर नारे लगता है और जश्न मनाने लगता है। इसी बीच car का मालिक बाहर आकर उस शख़्स को नीचे उतर जाने के लिए बोलता है तो उल्टा नशे में धूत शख़्स गाड़ी के मालिक पर ही हमला कर देता है। और उस राह चलते व्यक्ति पर लात घूसो की बारिश कर देता है।

कार सवार व्यक्ति को समझ आ जाता है कि वह नशे में है तो कार सवार व्यक्ति अपनी जान बचा कर गाड़ी में बैठ कर आगे बढ़ जाता है।

watch full video

jaipur police को लेना चाहिए Action :-

आम लोग कब तक एसे लोगो की चपेट में आते रहेंगे। इस शख़्स की video viral हो चुकी है। मामले को देखते हुए jaipur police को और rajasthan police को जल्द से जल्द मामले पर कार्यवाही करनी चाहिए और आरोपी को सबक़ सिखाना चाहिए।
प्रशासन को एसी घटनाओं पर जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे जिस से की अन्य लोगो को सबक़ मिल सके।

बदमाशी करने वाले लोगो और एसे खुले में नशे करने वाले लोगो का एसे मामलो में कोई नुक़सान नहीं होता है। असल में असली नुक़सान पीड़ित का होता है। उक्त मामले में भी नुक़सान कार के मालिक का हुआ है कार की छत पर व्यक्ति के चढ़ने के कारण काफ़ी dents आ गये है जिन्हें ठीक करवाने का हज़ारो में खर्च आता है।
ऐसे मामलों में केवल पीड़ित को ही हर तरीक़े से क़ीमत अदा करनी पड़ती है।

समय समय पर jaipur, rajasthan और अन्य सभी प्रकार की ख़बरों से update रहने के लिए News Akhbari website को visit करते रहे।

Exit mobile version