आतंकवादी गौरी ने भारत के आतंकियों से कहा – ट्रेन को पटरी से उतारो, बम धमाके करो, हिन्दू नेताओ की हत्या करो। watch video
रेलवे के खिलाफ कट्टरपंथी मुसलमानों की बड़ी साजिश का खुलासा! देश भर में ट्रेन पर हमले शुरू कर दो! ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करो! प्रेशर कुकर का प्रयोग कर ट्रेन के अंदर बम धमाका करो! पेट्रोलियम के पाइपलाइन में धमाका करो, हिन्दू नेताओं की हत्या करो! इस्लामी आतंकी फरहतुल्लाह गौरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर अपने स्लीपर सेल को दिया आदेश। हाई प्रोफाइल बम धमाकों से जुड़ा रहा है फरहतुल्लाह का नाम, कई दिन से जांच एजेंसियों की राडार पर है यह आतंकी।
आतंकी गौरी द्वारा यह विडियो 3 हफ्ते पहले टेलीग्राम पर अपलोड किया गया था, बुधवार 28 अगस्त को यह विडियो मीडिया के सामने आया। यह भारत में छिपे आतंकवादियों को आदेश दे रहा है की, देश भर में ट्रेन पर हमले शुरू कर दो! ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करो! प्रेशर कुकर का प्रयोग कर ट्रेन के अंदर बम धमाका करो! पेट्रोलियम के पाइपलाइन में धमाका करो, हिन्दू नेताओं की हत्या करो! भारत सरकार ने गौरी को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया है। गौरी की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर है।
वहीँ दूसरी ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कांफ्रेस के ज़रिये बताया की हाल ही में अचानक हो रही रेल घटनाओ के पीछे क्या कारण है इस बात की खोज जारी है। मंत्री ने रेलवे ट्रैक्स पर पर आदि रखने की घटनाओ को संवेदनशील बताया। गौरी ऑनलाइन तरीके से जिहादियो को भर्ती करने की कोशिश कर रहा है, पिछले ही साल दिल्ली पुलिस ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
गौरी ने सन 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला करवाया था इस हमले में 30 से अधिक लोगो को मौत हो गयी थी 80 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस वर्ष बंगलौर के रामेश्वरम कैफ़े में हुए विस्फोट के पीछे भी गौरी का हाथ बताया जा रहा है।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.