Jaipur news : भारी बारिश के बाद जयपुर के कई इलाक़े हुए जलमग्न तो कही पर धरती फट गई – जयपुर के ये 15 Main Area जलमग्न। stay safe in city flood
jaipur news – आपको बता दें कि jaipur में कुछ ही समय की बारिश में कई स्थानों पर लबालब पानी भर जाता है जिस से राहगीरों और आस पास के लोगो को असुविधा और गंदगी का सामना करना पड़ता है। Jaipur rain season में यह अब सामान्य हो चुका है। जयपुर के अलग अलग हिस्सा जैसे sikar road, Mi road, sindhi camp, tonk road जैसे मुख्य स्थानों पर पानी भरने से लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ा। check these scenes.
कानोता बाँध हुआ इस बार भी लबालब, यह आगरा रोड पर स्थित है। ( jaipur news )
- भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर जल भराव के कारण 2 अगस्त को रहा सभी स्कूल्स का अवकाश। यह अवकाश प्राइवेट और सरकारी दोनों विद्यालयो में रहा।
- Jaipur के भारत विहार जमडोली में धरती फटने से JCB और अन्य वाहन गड्ढे में गिर गये। जान मान का कोई नुक़सान नहीं।
- जयपुर का Jp phatak underpass भी पानी से लबालब हो गया। यातायात ठप
- महारानी फार्म पर द्रव्यवती नदी उफान पर आई जिसके कारण यातायात ठप हो गया।
- Jaipur Airport का एंट्रेंस पानी से लबालब यात्रियों को बाहर आने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- भारी बारिश के कारण जयपुर के चाँदपोल इलाक़े में हद से ज़्यादा भरा पानी व्यक्ति की कमर से ऊपर है पानी का स्तर
jaipur की जानता को इन स्थानों पर जाने से बचना है – ( jaipur news )
- सीकर रोड न. 14
- निवारू पुलिया
- लक्ष्मी नगर अंडरपास
- नंदपुरी अंडरपास
- जलमहल रोड पूरी तरह हुई जलमग्न
- जयपुर के विश्वकर्मा इलाक़े में भी दिल्ली की तरह बेसमेंट में 3 छात्र डूब गये।
- दिल्ली रोड भी पूरी तरह से जलमग्न देखी गई।
- भारी बारिश के बाद शुरू हुआ नाहरगढ का हथनीकुंड झरना लोग पिकनिक बनाने पहुँचे।
- टोंक फाटक पूरी तरह से जलमग्न बड़े वहाँ ही ठीक प्रकार से निकल पा रहे।
Sikar road – (jaipur news )
sikar road, jaipur का ऐसा हाल आपने पहले भी देखा होगा यहाँ पर ये दृश्य अब सामान्य हो चुके है। तथा यहाँ आप images में देख सकते है कि गाड़ियाँ लगभग आधे से ज़्यादा पानी में डूब चुकी है। लोगो को वहनों से बाहर आना पड़ा, स्थानीय लोगो ने की मदद। ऑटो व रिक्शा चालकों का भी धंधा मंदा होने के साथ एसे इलाको में फस जाने का डर रहता है।
Tonk phatak – ( jaipur news )
- यहाँ भी सड़को पर गड्ढे होने के साथ साथ पानी की निकासी नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। बाइक मोटरसाइकिल व साइकिल पानी में बहती हुई नज़र आयी। इसी बीच कुछ लोग jaipur rain का आनंद लेते हुए भी देखे गये कई युवा बारिश का आनंद लेने के लिए अपने अपने वहनों से घूमते दिखे तो कुछ पैदल सड़को पे।
Mi road –
mi road, jaipur यहाँ अधिक मात्रा में पानी भर जाने की वजह से लोगो को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ा jaipur rain season में jaipur का यह हाल होना अब सामान्य हो गया है प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। यहाँ पर दृश्यों में साइकिल मोटरसाइकिल गाड़ी आदि वाहन फँसे देखे गये।
Stay tuned with NEWS AKHBARI for more news update and like this. Apply for job
- jaipur news
- jaipur raining news
- jaipur weather
- rajasthan weather
- jaipur news update
- jaipuer news city update
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.