jaipur : इन 4 जगहों पर बनेंगे Railway Overbridge / Underpass, 200 करोड़ की लागत तथा 3-4 साल में होंगे तैयार। No more huge traffic
4 railway overbridges and underpasses will be built in jaipur.
Jaipur : शहर के Railway crossing पर भीड़ को कम करने और लोगो को लंबे समय तक इंतज़ार करने की समस्या को दूर करने के लिए, राजस्थान सरकार शहर के भीड़भाड़ वाले रेलवे फाटकों पर Railway overbridge (ROB) या underpass निर्माण करने की योजना बना रही है।
2024 के बजट में वित्त मंत्री Diya Kumari ने शहर के 4 भीड़भाड़ वाले चौराहों पर 4 परियोजनाओं की घोषणा की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि 4 परियोजनाओं में से 2 परियोजना JDA सम्भालेगा तथा 2 PWD विभाग।
Jaipur में कहाँ – कहाँ बनेंगे ओवरब्रिज/अंडरपास –
- PWD द्वारा नदी का फाटक (Nadi का phatak) नामक स्थान पर 4 लेन का Railway Overbridge का निर्माण किया जाएगा।
- Vidhyadhar Nagar (विद्याधर नगर) में बेनार रोड पर सीतावाली फाटक पर एक Underpass का निर्माण करेगा।
- JDA को जगतपुरा में CBI Phatak के ओवरब्रिज का कार्य सौपा गया है।
- Saligrampura phatak पर Railway overbridge बनाने का काम किया जाएगा।
निर्माण में कितना समय और क़ीमत लगेगी –
जल्द ही JDA और PWD टेंडर जारी करेंगी तथा परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करेंगी। ये परियोजनाएं अगले 3-4 साल में पूरी होंगी।राजस्थान सरकार ने इन चारो परियोजनाओं हेतु कुल 200 करोड़ से अधिक राशि की घोषणा की है। आपको बता दें जिसमें से CBI Phatak जो की Jagatpura में स्थित है, पर Railway overbridge की लागत सबसे अधिक है। बजट में केवल इस परियोजना के लिए 95 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि राज्य की किसी भी पिछली सरकार ने एक ही बजट में इतनी अधिक संख्या में Overbridge और underpass को मंजूरी नहीं दी है।
इनके अलावा राज्य में 7 अन्य Overbridge और underpass बनने जा रहे है। राज्य में कुल 11 ROB और underpass बनाये जाएँगे। Jaipur में जल्द ही B2 bypass वाले ओवरब्रिज भी शुरू होने जा रहे है।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.
Discover more from News akhbari
Subscribe to get the latest posts sent to your email.